नमस्कार साथियो क्या आप google form kaise banaye? सीखना चाहते है और Google Form kya hai? इसके बारे में हमने google form से जुड़े हर एक सवालों के जवाब इस आर्टिकल में दिया गया है google form एक online making tool है जिसे आप अपना एक शानदार और अलग – अगल प्रकार के फ्रॉम बना सकते है Survey और Quiz बना सकते है. आईये गूगल फ्रॉम के बारे में जानते है।
Google Form kya hai?
Google Form kya hai गूगल फ्रॉम एक ऑनलाइन फॉर्म मेकिंग टूल है जिसके मदद से फ्रॉम बना सकते है। School Students Registration या College Students Registration या फिर चाहें किसी भी प्रकार का ऑनलाइन फॉर्म बना सकते है।
गूगल फ्रॉम के मदद से ऑनलाइन फॉर्म बनाने के सारे काम आसान हो जाता है और इसके मदद से आप free में फॉर्म बना सकते है अगर आप किसी दूसरे website का use करते है फॉर्म बनाने के लिए हो सकता है उसमे आपको काफी सारे error देखने को मिले लेकिन गूगल फ्रॉम में ऐसा नहीं होता है।
यहाँ पर आप आसानी से फ्रॉम बना सकते है आसानी से जब चाहें जहा चाहें editing करके फ्रॉम बना सकते है। और अपने फॉर्म में जानकारी change करना हो या कुछ delete, save, update सब आराम से हो जाता है।
Google Form ke Kya Fayade Hai?
गूगल फॉर्म कई सारे फायदे है इसके मदद से आप अलग – अलग प्रकार के फ्रॉम बना सकते है:-
- बायो डाटा फॉर्म (Bio Data Form)
- कॉलेज स्टूडेंट फॉर्म (College Student Form)
- कांटेक्ट फॉर्म (Contact Form)
- फीडबैक फॉर्म (Feedback Form)
- फाइल अपलोड फॉर्म (File Upload Form)
- ऑनलाइन जॉब फॉर्म (Online Job Form)
- ऑनलाइन क्विज फॉर्म (Online Quiz Form)
- ऑनलाइन रिव्यु फॉर्म (Online Review Form)
- ऑनलाइन सर्वे फॉर्म (Online Survey Form)
- ऑनलाइन सर्वे फॉर्म (Online Survey Form)
- पार्टी इनविटेशन (Party Invocation)
- स्कूल स्टूडेंट्स फॉर्म (School Student Form)
गूगल फॉर्म कैसे बनाये?
Google from kaise banaye? 2024 मे तो चलिए इसके लिए हमने नीचे में step by step जानकारी दिया है इसे पढ़ कर आप आसानी से गूगल फ्रॉम बना सकते है।
- गूगल फ्रॉम बनाने के लिए आपके पास एक gmail account का आवश्कता परता है अगर आपको gmail अकाउंट बनाना नहीं आता है तो उस पर भी हमने एक आर्टिकल लिखा है gmail account kaise banaye? इस पर क्लिक करके आप gmail बनाना सिख सकते है. अब आगे बढ़ते है.
- अब आप अपना गूगल खोले और सर्च करें google from बस इतना सर्च करते है ही आपके सामने जो पहला वाला वेबसाइट होगा उसे ओपन करें
- अब आपके सामने एक page ओपन होगा और राइट साइड में form पर जाये लिखा होगा उस पर आपको क्लिक करना है. अब आपके सामने एक Untitled form खुल जाएगा. अब यहाँ पर काफी सारे ऑप्शन मिलेगा इसको हम एक – एक करके जानेगे
- यहाँ से आप अपना फॉर्म बना सकते है लेकिन उससे पहले यहाँ पर दिए गये फीचर्स को जान लेते है जिसे form बनाने में आसानी हो. नीचे में हमने पॉइंट वाइज इसके features के बारे में बताया है. इसको पढ़ने के बाद आपको गूगल फ्रॉम कैसे यूज़ करते है? आपको पता चल जाएगा।
- Untitled form में जब आप कोई नया फॉर्म बनाते है तो उस फॉर्म का टाइटल लिखना होता है इसको एक उदहारण के तोर पर देखे तो जैसे कि अगर सेमेस्टर परीक्षा का प्रश्न पत्र बनाना चाहते है तो Untitled form में इसका टाइटल सेमेस्टर परीक्षा मई-2023 लिखना है।
- यहाँ पर आपको फॉर्म का विवरण लिखना है.विवरण को इंग्लिश में description भी कहते है जैसे कि किसी को निमत्रण करने के लिए फॉर्म बना रहे है. तो फॉर्म के विवरण में आपको अपना फोन नंबर और एड्रेस लिखना होता है इसके अलावा और भी जानकारी वोवरण में लिख सकते है.
गूगल फॉर्म में 6 फीचर में आपको ये चुनना है आप लोगों से किस तरीके से प्रशन पूछना है. इसके लिए आपको गूगल फ्रॉम मे सारे फीचर पता होना चाहिए तो चलिए एक-एक करके जानते है
- Step1 Add Questions – + (Plus) इस ऑप्शन को click करके Questions ऐड कर सकते है
- Import Questions – और इस वाले ऑप्शन मे Questions को Import कर सकते है अगर आपके पास पहले से Questions परे है तो उसको इस ऑप्शन के द्वारा Import कर सकते है
- Add Title and Description – Tt वाले ऑप्शन मे आप फ्रॉम का Title और Description ऐड करने के लिए काम आता है
- Add Image – Image इस वाले ऑप्शन मे आप फ्रॉम के लिए images अपलोड करके ऐड कर सकते है
- Add Video – Video और इस वाले ऑप्शन मे आप वीडियो को ऐड कर सकते है जैसे कि यूट्यूब वीडियो
- Add Section – ये last ऑप्शन है जिसमे आप अपने फ्रॉम के लिए Double Line पर क्लिक करके Section Add कर सकते हैं.
अब आप ने ये सारे फीचर्स जान लिया है अब आगे बढ़ते है और फ्रॉम बनाते है
- जैसा कि ऊपर मे हमने 1 और 2 वाले पॉइंट मे बताया था कि Title description add करने के बारे मे अब आगे मे आपको फ्रॉम के लिए Questions ऐड करना है इसके लिए Untitled Question वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और इसमें Question लिखें।
- Question लिखने के बाद बगल मे आपको Down Arrow (▼) का आइकॉन दिखेगा इसपे क्लिक करके Answer टाइप सेलेक्ट कर सकते है जैसे MCQ Question मे होता है और आपको Answer किस टाइप का होना चाहिए Short Paragraph मे चाहिए या long Paragraph मे होना चाहिए
- इसके बाद आपको जो फेॉम यूजर बढ़ेगा वो इसमें Response दे पायेगा।
- इसके बाद नीचे मे कुछ और ऑप्शन दिखेगा जैसे कॉपी बटन, डिलीट, रिक्वायर्ड ऑप्शन इन सब को एक-एक करके जानते है जैसा की नाम से पता चल रहा है की copy वाले बटन मे Question Form को copy करने के लिए है और डिलीट मे Question Form को डिलीट कर सकते है रिक्वायर्ड ऑप्शन इस को इनेबल करके क्वेश्चन को बना है की जब तक यूजर उस Question का जवाब नहीं देंगे तब तब वो फ्रॉम सबमिट नहीं कर सकता है।
- अब आपको ये समझ मे आ गया होगा फ्रॉम मे Title और description, इमेज, वीडियो,ऐड सेक्शन ऐड करके अपना फ्रॉम क्रिएट कर सकते है
- फ्रॉम क्रिएट करने के बाद आप थीम आइकॉन पर क्लिक करके फ्रॉम का color change कर सकते है
- फ्रॉम क्रिएट होने के बाद इससे आप send वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगर आप फ्रॉम को ईमेल के द्वारा शेयर करना चाहते है तो ईमेल आइड डालके और send पर क्लिक करके भेज सकते है।
- या फिर आप अपने फ्रॉम का लिंक बनाना चाहते है औरलिंक के द्वारा शेयर करना चाहते है तो लिंक वाले ऑप्शन पर जाए
- लिंक पर क्लिक करने के बाद लिंक बन जाएगा और इस लिंक को copy करके कही भी send कर सकते है
- लिंक को ओपन करके फ्रॉम देख सकते है
- अब जो भी यूजर फ्रॉम भरने के लिए गूगल अकाउंट मे लॉगिन करके फ्रॉम भर के सबमिट कर सकते है
अब आप ने पुरे तरीके से सिख लिया है की गूगल फ्रॉम के मदद से फ्रॉम कैसे बनाते है। अब आप पर्सनल और प्रोफेशनल फॉर्म बना सकते है।
गूगल फ्रॉम कैसे बनाये FAQ:-
Q1. मोबाइल पर गूगल फॉर्म कैसे सर्च करें?
Ans. मोबाइल मे कोई सा भी ब्रॉउज़र ओपन करें और forms.google.com सर्च करके साइट पर जा सकते है।
Q2. क्या मैं फोन पर गूगल फॉर्म बना सकता हूं?
ans. हाँ किसी भी एंड्राइड मोबाइल से गूगल फ्रॉम बन जाएगा forms.google.com पर जाके।
Q3. क्या मैं बिना गूगल अकाउंट के गूगल फॉर्म भर सकता हूं?
हाँ क्यकि गूगल फ्रॉम बनाने के लिए गूगल पर जाना होता है और गूगल पर दिफोल्ट मे ही आपका gmail set होता है तो आपको अकाउंट बनाने का आवश्कता नहीं पड़ेगा।
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तों आज हमने ये सीखा Google Form kya hai?, Google Form ke Kya Fayade Hai, और साथ मे ये भी जाना गूगल फॉर्म कैसे बनाये?, आशा करता हु ये सारे जानकारी आपके काम आएगा होगा इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
इसे भी जरूर पढ़े:-
- Google pay account kaise banaye? | गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाये?
- Email id kya hota hai?| ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?
- Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है | Chat GPT By Open AI
- Computer ko hindi mein kya kahate hain? | कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
- Cloud computing kya hai
इंटरनेट, तकनिकी,विज्ञान, ऑनलाइन पैसे कमाने के संबंधित विषयों पर जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram Channel को Jion करें. यहाँ पर हम हर दिन या हफ्ते में. नये-नये जानकारी आप तक शेयर करते है. अगर आपको इस प्रकार कि जानकारी पढ़ना अच्छा लगता है तो आज ही ज्वाइन करिये हमारे टेलीग्राम चैनल को. नीचे में Teletgram Channel का link दिया गया है. इस link पर click करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल का मेम्बर बनिए और Internet से जुड़ी Update आप तक पहुंचेगा।