BFF Meaning in Hindi | BFF Full Form In Hindi

0
251

नमस्कार दोस्तों आज का पोस्ट काफी कमाल का होने वाला हैं आज हम जानेगे BFF Meaning in Hindi – BFF Full From क्या हैं?
आज इसके बारे में जानने वाले हैं? BFF Social Media पर इस BFF word जरूर से सुना होगा. ये friends मे काफी यूज़ होता हैं और आप ने Bigg Boss Tv Show तो देखा ही होगा उसमे ये दिखाया गया हैं कि Salam khan सभी लोगों को एक BFF band देते हैं और इसका मतलब ये बताते हैं Bed Friend Forever लेकिन BFF का मतलब ये नहीं होता हैं. इसका मतलब जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े.

BFF Full Form In Hindi

BFF आखिर क्या होता हैं इसका मतलब क्या हैं तो में आपको BFF का Full From बताता हु. दोस्तों BFF का Full From हैं. Best Friend Forever, हिंदी में इसका मतलब हैं कि सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए, आप BFF का यूज़ उसके लिए किया जाता हैं जो आपका सबसे अच्छा दोस्तों होता हैं, वो आपका सबसे करीबी हैं BFF उनके लिए यूज़ होता हैं, चाहें दोस्त, गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड, या कोई भी वेक्ति हो सकता हैं, BFF काफी पोपिलर शब्द हैं इसका इस्तेमाल अपना गहरा दोस्ती दिखाने के लिए करते हैं,

Bff meaning in hindi

BFF Meaning in Hindi | BFF ka matlab?

(BFF ka matalb) BFF Meaning in Hindi दोस्ती हमारे जीवन मे एक बड़ी भूमिका निभाता हैं, हमारे स्कूल से लेकर कॉलेज तक हम कितने दोस्त बनाते हैं फिर सब अपने करियर बनाने में व्यस्त हो जाते हैं. ऐसे में दोस्ती हमारी छूट जाता हैं, हमें समय नहीं मिल पाता दोस्तों के साथ वक़्त बिता सके घूम सके पर Best friend जो होते हैं वो आप के साथ हमेशा साथ रहते हैं. चाहें हम अपने जॉब में व्यस्त

हो जाए पर दोस्तों के साथ घूमने के लिए समय निकाल ही लेते हैं. ऐसे दोस्त ज़िन्दगी भर तक रहते हैं इन्हे ही Best Friend कह कहते हैं. सबसे अच्छे दोस्त होते हैं इन्हे आप BFF भी कह सकते हैं Best Friend Forever, BFF का मतलब BFF meaning in hindiसबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए, इन्हे हिंदी में मतलब होता हैं.BFF Social Media पर ज्यादा इस्तेमाल होता हैं. Social Media पर BFF word काफी ट्रेड पर हैं. ये सोशल मिडिया पर देखने को मिलता हैं.

BFF का उपयोग कहाँ करे?

BFF का उपयोग हम कहा कर सकते हैं वैसे तो BFF आप कही भी यूज़ कर सकते हैं पर ज्यादा तर सोशल मिडिया पर ये ज्यादा इस शब्द का यूज़ होता हैं युवा इस शब्द का ज्यादा यूज़ करते हैं उदहारण के तोर पर बताएँ तो कोई लड़की या लड़का जब किसी अपने सबसे अच्छे दोस्त का फोटो सोशल मिडिया पर शेयर करते हैं Caption में अपने दोस्त को BFF लिखता हैं.

और ये काफी पॉपुलर भी हैं. इन शब्द का उपयुग सोशल मिडिया पर काफी यूज़ होता हैं. इन BFF को आप Facebook Instagram पर Post,Status,Caption में देखने को मिलता हैं,

BFF की अन्य फुल फॉर्म:

  • Best Female Friend
  • Boy Friend Forever
  • Best Feline Friend
  • Bicycle Film Festival
  • Faithful Forever
  • Best Forward fight
  • Binners Family Farm
  • British Forces Foundation

Backstabbing Fake Friend

  • Backends for Frontends

BFF Origin – BFF शब्द कहा से आया?

BFF शब्द आखिर कहा से आया सोशल मिडिया पर आप इस शब्द के बारे में जाने कि कोशिश कर रहे होगे. कि इस शब्द का उतपति कब और कहा हुआ होगा. तो में आपको सही से इस बारे में जानकारी देता हु, दोस्तों BFF शब्द का उपयोग ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में इसका यूज़ सबसे पहले 1987 में हुआ था, और फिर बाद 16 September 2010 को official तोर पे ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी में ADD किया गया था, अगर इस word को लोगों ने सबसे पहले यूज़ 1997 में Friends (S3 E25) Tv Show में Phoebe ने इसका यूज़ किया था,

Conclusion

आशा करता हु आपको मेरा ये लेख पसंद आया होगा इस लेख में हमने जाना BFF Full Form in hindi BFF का पूरा नाम क्या हैं हिंदी में सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए (Best Friend Forever) फिर हमने जाना BFF Meaning in hindi | bff ka matlab ये हैं कि हमारे स्कूल से लेकर कॉलेज तक काफी सारे दोस्त बनाते हैं पर उनमे से कुछ ही दोस्त होते हैं जो हमारे Best Friend बनते हैं BFF भी कह सकते BFF लड़का या लड़की या कोई वेक्ति के लिए BFF शब्द यूज़ कर सकते हैं. और हमने जाना BFF की अन्य फुल फॉर्म हमने 10 BFF के जैसे शब्दो के बारे में बताया और अंत में हमने BFF Origin – BFF शब्द कहा से आया? इसके बारे जानकारी दिया अगर आपको ये लेख किसी काम आया तो Please Comment Box में हमें Comment जरूर करें, धन्यवाद आपका इस लेख को यहाँ तक पढ़ने के लिए

BFF Meaning in hindi FAQ:-

Question. bff meaning in hindi and english

bff meaning in hindi सबसे अच्छे दोस्त हमेशा के लिए bff meaning in English Best friend forever

Question. Bff full from in hindi

सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए

Question. BFF meaning in relationship क्या है?

relationship में भी इसका मतलब best friends forever होता हैं, हिंदी में सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए

Question. BFF शब्द कहा से आया?

BFF शब्द का उपयोग ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में इसका यूज़ सबसे पहले 1987 में हुआ था, और फिर बाद 16 September 2010 को official तोर पे ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी में ADD किया गया था, अगर इस word को लोगों ने सबसे पहले यूज़ 1997 में Friends (S3 E25) Tv Show में Phoebe ने इसका यूज़ किया था,

अन्य पढ़े :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here