नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है। एक और आर्टिकल में आज का आर्टिकल बहुत usefull होने वाला है। क्योकि आज हम जानेगे google pay account kaise banaye? बहुत से लोग Google पर ये Search करते है। Google pay अकॉउट कैसे बनाते है। अभी भी बहुत से लोग है। जिन्हे Online चीजे के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते है। इनमे से online paise transfer kaise kare?, online payment kaise kare? अगर आप को इस विषय के बारे में सही से नहीं जानकारी है तो आज का आर्टिकल खास तोर पे आपके लिए है। Please इस आर्टिकल को अन्त तक जरूर पढ़े। आप Google pay account kaise banaye? इससे जुड़ी सारे सवालों के जवाब आपको मिलने वाले है इस आर्टिकल में. आज के समय लगभग सभी लोगों के पास Smartphone तो रहता है. और सब कुछ ऑनलाइन हो गया है. आज के डेट में चाहें घर का बिजली बिल भरना हो, या किसी को पैसे भेजना,
रेलवे या हवाई जहाज का टिक बुकिंग करने से लेकर, movies के टिकट book करने तक और आज कल बहुत से लोग ऑफलाइन काम छोड़ के ऑनलाइन काम कर रहे है. इस ऑनलाइन के ज़माने में आपको ऑनलाइन से जुड़ी सभी चीजे पता होना चाहिए। वरना आप पीछे रह जाएगे. तो चलिए आगे बरते है और जानते google pay account kaise banaye, गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाये?इसके बारे में मेने detail में नीचे बताया है।
Google Pay account बनाने के लिए Documents क्या क्या लगता है?
Google pay एक Online Payment App है। आपको ये पता है. अगर आप पहली बार Google pay Account बना रहे है. लेकिन इसका अकाउंट बनाने में क्या क्या document लगेगा. ये आपको सही से नहीं पता होगा. तो चलिए जानते है.
Google pay account बनाने में क्या – क्या document का जरूर होता परता है।
- Bank Account
- ATM (Debit Card/Credit Card)
- Bank Account से लिंक हो Mobile Number
- एक Email ID
ये सब कुछ Important Documents है. Google pay account बनाने के समय जरुरत पड़ेगा।
Google Pay App download कैसे करें?
Google pay app download करना बहुत सिंपल है. बस आपको Google play store पर जाना है और Google pay App search करना है और download करके इनस्टॉल कर लेना है।
Google pay account kaise banaye? | गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाये?
Google pay account kaise banaye? मेने आपको पूरा Step by Step बताया है नीचे में.
- Google pay account बनाने के लिए आपको Google Play Store पर जाकर Google pay App download कर लेना है।फिर इसको install करना है। इनस्टॉल करने के बाद Google Pay App ओपन करें.
- अब आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर डालना है। आप वो ही नम्बर डाले जो आपके बैंक से लिंक हो. मोबाइल नम्बर डाल कर Next के button पर क्लिक करना है.
- यहाँ पर आपको अपना Gmail Acount डालना है और Next पर क्लिक कर देना है. अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसको डालना है. लेकिन ये ऑटोमैटिक detect कर लेगा.
- इसके बाद आपको कहा जाएगा Google pay अकाउंट secure करना है. इसके लिए आपको phone screen lock या फिर google pin create करना है आप इनमे से कोई एक सेलेक्ट कर लीजिये. पर ध्यान रहे आपका पासवर्ड strong होना चाहिए जिससे कोई भी अंदाजा ना लगा पाए.
- इसके बाद आपको कहा जाएगा Google pay अकाउंट secure करना है. इसके लिए आपको phone screen lock या फिर google pin create करना है आप इनमे से कोई एक सेलेक्ट कर लीजिये. पर ध्यान रहे आपका पासवर्ड strong होना चाहिए जिससे कोई भी अंदाजा ना
- अब आपको Continue पर क्लिक कर देना है. Google pay permissions मांगेगा उसको allow कर दीजिये.
Congregation 👍 अब आपका Google pay acount बन गया है. अब आपको अपना bank अकाउंट Google Pay में add करना है. Add करना काफी सिंपल है दोस्त.
Google Pay पर Bank Account कैसे Add करें
Google pay account को Bank से add करने के लिए आपका कोई भी bank चलेगा. पर उस के साथ Debit या Credit Card एक होना चाहिए. ये सब आप के पास है तो नीचे दिए गये step by step फॉलो करें.
- Google Pay पर Bank Account add करने के लिए आपको ऊपर में राइट साइड में profile का icon दिखेगा। इस पर क्लिक करना है. और उसके बाद setting पर क्लिक करें।.
- उसके बाद Payment methods पर क्लिक करना है।
- अब आपको यहाँ पर Add Bank Account का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करना है.
- Add Bank Account अकाउंट पर क्लिक करने के बाद bank के list दिखेगा आपका जिस bank में अकाउंट है और मोबाइल नंबर registered है। वो bank चुने.
- अब आप से permissions मांगेगा allow कर देना है.
- अब इसमें आपका मोबाइल नम्बर आएगा मोबाइल नंबर कोverify करना है. Send पर क्लिक कर देना है.
- अब आपका bank अकाउंट वेरीफाई करेगा वेरीफाई होने के बाद continue पर क्लिक कर देना है.
- अब यहाँ पर आपको बैंक ATM card का detail डालना है 6 digit का अब उसके बाद Atm card का expiry date डालना है. और Next पर क्लिक कर देना है.
- Create UPI pin पर क्लिक करना है. अब Bank के तरफ से एक OTP आएगा इसे enter कर देना.
- अब आपको UPI pin बनाना है. 6 digit का ये UPI pin जब आप किसी को पैसे ट्रांसफर करेगे तब ये 6 digit का pin डालना परता है तो 6 digit का UPI pin ऐसा बनाना जो आपको हमेशा याद रहे.
- UPI pin डालने के बाद done पर क्लिक कर देना है. और confirm करें. और दुबारा से ये ही 6 digit का pin डालना है.
- इसके बाद done पे क्लिक कर देना है. अब आपका बैंक अकाउंट Google pay में add हो जाएगा.
अब आपका Google pay acount पूरी तरह से तैयार है अब आप अपना मोबाइल रिचार्ज ऑनलाइन ही खुद से कर सकते है या किसी के बैंक में पैसे भी transfer कर सकते है. बिजली बिल भी ऑनलाइन पेमेंट करके भर सकते है।
Google pay se paise kaise bheje?
google pay se paise kaise bheje?google pay se paise kaise transfer karege? ये बहुत आसान है. जब आप कही पर जाते है शॉपिंग करने के लिए आपको बिल भरना रहता है तब चाहें तो Google pay कि मदद सेऑनलाइन ही पैसे transfer कर सकते है। पैसे भेज सकते है।अगर आपको नहीं पता google pay se paise kaise bheje?तो मेने नीचे में detail में बताया है. चलिए जानते है.
- पहले आप Google pay app ओपन करें.
- अब आपको Scan QR Code का ऑप्शन पर क्लिक करना है
- shop पर शॉपिंग किया वहा पर QR Cod लगा रहता है. QRCod को scan करें आपने मोबाइल से
- अब आपको कितना payment करना कितने पैसे भजने है. वो डाले.
- उसके बाद आपको अपना UPI pin डालना है. अब आपका पैसे transfer हो जाएगा उस वेक्ति के अकाउंट पर
अब आप payment history भी देख सकते है और चाहें तो Screenshot भी ले सकते है। तो पैसे transfer करना कितना सिंपल है. Google pay से पैसे transfer करने के और भी तरीके है पर वो में किसी और आर्टिकल में बताऊँगा तो चलिए अब आगे मेंजानते है।
Google Pay से एक दिन में कितने रुपये कर सकते हैं ट्रांसफर?
अगर इस सवाल का जवाब दे तो google pay पर लिमिट है अगर इस लिमिट से ज्यादा पैसे भेजते है तो आपका पैसा transfer नहीं होगा. इसके लिमिट के बात करें तो आप 1 लाख रूपये से ज्यादा पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते है. Google pay लिमिट के अलावा बैंक का भी अपना लिमिट होता अगर आपके बैंक अकाउंट में इतना पैसा है भी तभी आप ज्यादा पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते क्योकि बैंक लिमिट जितना होगा उतना ही पैसे ट्रांसफर कर सकते है उदाहरण के तोर पे बताये तो इंडिया का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक का UPI ट्रांजेक्शन 1 लाख रूपये का लिमिट है हर – दिन का, और तो और Google pay से आप एक दिन में करीब 10 बार ट्रांजेक्शन कर सकते है, 10 ट्रांजेक्शन का लिमिट है।
Google pay इस्तमाल करने के फायदे?
Google pay इस्तेमाल करने के काफी सारे फायदे है. इसलिए तो लोग आजकल Google pay इस्तेमाल करते है में आपको Google pay यूज़ करने के कुछ फायदे के बारे में बताऊ तो.
- Google Pay इसका नाम से ही आपको पता चल जाता है. इसमें आपको Google कि Secure मिलता है.
- इसमें आपका जितना भी data है वो secure होता है.
- इस App से पेमंट करते है तो वो fast प्रोसेस होता है.
- Google pay में आपका अपना बैंक अकाउंट का balance भी चेक कर सकते है.
- Google pay को फ्री में यूज़ कर सकते है.
इस लिए Google pay इतना पॉपुलर हो रहा है. इसके और भी फायदे है. Google pay यूज़ करते है तो आपको इसके और भी फायदे होगा इस एप्लीकेशन को यूज़ करने पर पता चल जाएगा इसके फायदे.
Google pay कस्टमर केयर नंबर
अगर आपको Google pay पर कुछ भी दिक्कत हो रहा है या कुछ जानकारी चैहिये तो आप Google pay कस्टमर केयर पर सम्पर्क कर सकते है. इसके लिए आपको प्रोफाइल पर जाना है और सेटिंग पर क्लिक करना है. Help & feedback का ऑप्शन दिखेगा इस पर जाना है. यहाँ पर आप Google pay से related साहयेता ले सकते है. या फिर आप Google pay का ऑफिसल वेबसाइट है Google Pay India यहाँ पर भी जाकर साहयेता ले सकते है.अगर आपको Google pay कस्टमर केयर से बात करना चाहते है तो ये नम्बर है. 1800-419-0157 टोल फ्री इस नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते है।
google pay account kaise banaye FAQ
Q1. pay account kaise banaye in hindi
Ans. pay account kaise banaye in hindi में बताया है.
1. पहले Google pay open कीजिये.
2. अपना Phone Number डालना है जो मोबाइल से लिंक हो.
3. फिर उसके बाद अपना Gmail Account डालिये.
4. अब आपको OTP आएगा उससे डालना है और Next पर click कीजिये.
5. अब आपको अपना Google pay account secure करना है इसके लिए phone screen lock का इस्तेमाल करके pin create करना है.
6. pin create करने के बाद Continue पर क्लिक कर दीजिये.
7. अब आपसे Google pay permissions मांगेगा उसको Allow कर देना है.
अब आपका Google pay account बन गया है अब बस आपको आपने Google pay account को अपने Bank Account से add कर ना है ये मेने अपने इस आर्टिकल में बताया है.
Q2. Google Pay Account kaise Banaye Bina ATM के
Ans. अगर आपके पास ATM नहीं है तो आप Paytm payment bank account बना सकते है. इसमें आपको ATM का भी जरूरत नहीं पढ़ेगा Paytm payment bank account कैसे? बनाये? ये Youtube पर search करें और आसानी से बना सकेगे।
या अगर आप चाहते है कि में आपको आर्टिकल के द्वारा बताऊ Paytm payment bank account kaise banaye? तो इसके लिए कमेंट करें में इस विषय पर भी आर्टिकल लिख दूंगा।
Conclusion
अब आपको Google pay account kaise banaye? ये आपको समझ आगया होगा मेने इस आर्टिकल में काफी सारे चीजे बताया है जैसे Google Pay account बनाने के लिए Documents क्या क्या लगता है? Google Pay पर Bank Account कैसे Add करें, google pay se paise kaise bheje? और मेने बतया था? Google Pay से एक दिन में कितने रुपये कर सकते हैं ट्रांसफर?, Google pay इस्तमाल करने के फायदे?, Google pay कस्टमर केयर नंबर क्या है इससे जुड़ी चीजे के बारे में जानकारी दिया है. ये जानकारी आपको केसा लगा हमें हमें Comment section में बातये। आपका यहाँ तक आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद. तो मिलते है. अगले आर्टिकल में।
इसे भी जरूर पढ़े :-
- Netflix क्या है? | Netflix meaning in hindi
- Rich Dad Poor Dad [Hindi PDF] Download | रिच डैड पुअर डैड
- Coding kya hai?| Coding कैसे सीखे? जानकारी हिंदी में
- Meesho apps se paise kaise kamaye? (2022) | मीशो अप्प से पैसे कैसे कामये पूरी जानकारी हिंदी में
- Redmi ka sabse sasta 4G mobile phone | रेडमी का सबसे सस्ता 5G मोबाइल फोन सिर्फ 11,999 रूपये में
- Vivo ka sabse sakta mobile phone
- Chand dharti se kitna dur hai? | Ok Google चाँद धरती से कितना दूर हैं?
- Oyo Meaning in Hindi | OYO me kya hota hai?
- Email id kya hota hai?| ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?