Chat GPT Kya है?, Chat GPT काम कैसे करता है?, Chat GPT in hindi, Chat GPT का full from क्या है?, Chat GPT के फायदे और नुकसान क्या हैं?, Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें?, Chat GPT से पैसे कैसे कमाए?,Open AI, Meaning, Chat GPT kya hai in hindi
Chat GPT क्या है?: क्या ये Google को खत्म कर देगा. और जैसे जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस हो रहा है चैट जीपीटी का बहुत सारे नौकरी को भी Chat GPT खत्म कर सकता है? ये सब सुनकर आपको बहुत डर लग रहा होगा. और डर लगना भी चाहिए क्योकि आज के डेट में ऐसे ऐसे AI Robots बन रहा है जो इंसानों से भी बहेतर काम कर रहा है. इनमे से एक है Chat GPT ये आज कल आपको यूट्यूब और अन्य लोगों से सुनने को मिल रहा होगा. Chat GTP kya hai? क्या वाकई में गूगल जैसे सर्च इंजन को खत्म कर सकता और साथ में नौकरिया को डिस्ट्रॉये कर सकता है. इन सभी के सवालों के जवाब हम इस आर्टिकल में देने वाले है इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़ना हो सकता है जो आप जानने वाले है वो किसी और जगह ना मिले.
इस ब्लॉग पोस्ट में आपको Chat GPT Kya है?, Chat GPT काम कैसे करता है?, Chat GPT का full from क्या है?, Chat GPT के फायदे और नुकसान क्या हैं?, Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें?, Chat GPT से पैसे कैसे कमाए?, ये सब भी आप जानने वाले है तो पूरा जरूर पढ़ना इस आर्टिकल को.
Chat GPT Details
Name | chat gpt |
Website | chat.openai.com |
Release | 30 Nov. 2022 |
Type | Artificial intelligence chatbot |
License | proprietey |
Original author | OpenAI |
Ceo | Sam Altman |
चैट जीपीटी क्या है? (Chat GPT Kya Hai In Hindi)
Chat GPT क्या है? चैट जीपीटी का पूरा नाम बताये तो इसको जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर होता है. इसको OpenAI के द्वारा बनाया गया है. Develop किया गया है. चैट जीपीटी एक Chatbot है ये Artificial Intelligence पर काम करता है. चैट जीपीटी आप free में इस्तेमाल कर सकते है ये टेक्स के फ्रॉम में आपको इनफार्मेशन देता है. जो आपका सवाल है उसे आप Chat GPT में डाले और आपको उस सवाल का जवाब सेकंड में देता है ये Google से बहेतर कैसे है क्योकि जब हम Google पर सवाल पूछते है तो गूगल कई सारे website हमारे सामने ले आता है और डायरेक्ट आंसर गूगल नहीं देता है. पर Cthat GPT में खास बात ये है. ये आपको डायरेक्ट सावलो के जवाब देता है.
Chat GPT आपके लिए YouTube विडियो स्क्रिप्ट या ब्लॉग के लिए पोस्ट लिख सकता है और एप्लीकेशन, निबंध भी और प्रोग्रामिंग कोड लिख सकता है.
चैट जीपीटी का इतिहास
चैट जीपीटी Opne Ai के द्वारा बना है और Open Ai को 2015 में Sam Altman और Elon Musk ने साथ मिलकर बनाया गया था. उस समय ये Non – Profit कंपनी था. कुछ समय बाद Elon Musk ने ये प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था. इसके बाद गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने चैट जीपीटी प्रोजेक्ट पर निवेस किया. एक बारे अमाउंट के साथ और 30 नवम्बर 2022 में Chat GPT को एक प्रोटोटाइप लॉन्च किया OpenAI कंपनी के Ceo के अनुसार Chat GPT ने एक हफ्ते में 10 मिलियन यूजर लोग जुड़ गये.
Read also:-
- raj comics pdf | raj comics pdf download
- बबल शूटर गेम पैसे कमाने वाला 2023
- bhagwat geeta in hindi pdf |संपूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता
- think and grow rich in hindi pdf | think and grow rich book in hindi pdf free download
- Apple ने लिया एक बड़ा फैसला अब चीन में नहीं बनेगे iPhone उसकी जगह दुनिया के आधे iPhone भारत में बनेगे.
- Best job search apps 2023 in Hindi | घर बैठे जॉब ढूंढ़ने के लिए अप्प्स
Chat GPT काम कैसे करता है?
Chat GPT काम कैसे करता है?: इसको अच्छे से समझने के लिए Chat GPT के पुरे नाम को समझ लेते है. तब आपको सही से पता चलेगा.
Generative :- का मतलब जनरेट करना है या बनाना है.Pre-Trained :- का मतलब होता है. जो पहले से ट्रेन हो जिसे ट्रेन हो और उसको ट्रेन करने कि जरूर ना पढ़े.Transformer:- का मतलब है. होता है एक ऐसा लर्निंग मशीन जो टेक्स के फ्रॉम में किसी भी सवाल को समझ कर उसको जल्दी जवाब दे सके.
Chat GPT को ट्रेन किया गया है इसको ट्रेन करने के लिए data का इस्तेमाल किया गया है आप जो भी इससे सवाल पूछते है. ये अपने data base के अनुसार उस सवाल का जवाब आर्टिकल के फ्रॉम में लिख कर देता है. अगर जो आप सवाल पूछेगे उस सवाल का जवाब इसके data base नहीं होगा तब उसका ये जवाब नहीं दे सकता है.
चैट जीपीटी की विशेषताएं (Feature of Chat GPT in Hindi)
चैट जीपीटी का प्रमुख विशेषताएं:-
- Chat GPT आप के सवाल के जवाब को को टेक्स के फॉर्म में आर्टिकल के रूप में देता है.
- पोस्ट को जनरेट करने के लिए आप Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते है.
- अभी Chat GPT free है. इससे आप free में यूज़ कर सकते है.• आप अपने सवाल का जवाब Chat GPT में डालके हासिल कर सकते है
- आप यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट,निबंध,बायोग्राफी, पोस्ट Chat GPT से लिखवा सकते है.
Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें?
Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना पढ़ेगा. फिर इसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर पायेगे. अभी Chat GPT free है और बाद में हो सकता है ये Paid हो जाए.
Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए हमने Steps बताये है इनको आप follow करें.
- Step 1 सबसे पहले अपना browser खोले और Chat.Openai.Com पर जाए और इसे open करें.
- Step 2 इसके बाद आपके सामने 2 option दिखेगा Login और Sign Up अगर आप ने पहले कभी इसमें अकाउंट नहीं बनाया है तब आप Sign Up पर क्लिक करें.
- Step 3 अब आपको Chat GPT के लिए एक ईमेल या अपना Gmail id यूज़ कर सकते है. Gmail id से अकाउंट बनाने के लिए Continue With Google पर क्लिक करना है.
- Step 4 अपने Gamil id select करिये जिसे आप Chat GPT अकाउंट बनाना चाहते है.
- Step 5 अब आगे में आपको अपना नाम डालना है और फोन नंबर डालना है. और Continue पर click कर देना है.
- Step 6 अब आपके फोन में एक OTP आएगा उस OTP को एंटर करके Verify कर लीजिये.
- Step 7 फोन नंबर को verify करके आपका Chat GPT अकाउंट बन जाएगा अब आप Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते है.
Chat GPT के फायदे?
Chat GPT के क्या है आपको पता है.
- Chat GPT आपके सवालों का जवाब सीधा देता है.
- गूगल कि तरह ये आपको अलग- अलग वेबसाइट का link नहीं देता है.
- Chat GPT में एक और खास बात है इनके सवाल के जवाब से संतुष्ट है या नहीं.
- आप Chat GPT को free में इस्तेमाल कर सकते है.
Chat GPT के नुकसान?
Chat GPT के नुकसान भी है. आपको ये पता होना चाहिए
- Chat GPT जो भी जवाब देता है. वो अपने data base के हिसाब से देता है.
- अगर आप जो सवाल Chat GPT से पूछते है और उसके data base में उस सवाल का जवाब नहीं होता है तब उस सवाल का जवाब नहीं दे पाएगा.
- Chat GPT में एक और बड़ी दिक्कत ये है कि ये बस English language को समझता है. और English me जवाब देता है.
- Chat GPT के पास जो data है वो 2022 शुरुआत का है. इसलिए इसके बाद के घटनाओ कि जानकारी Chat GPT नहीं दे सकता.
- Chat GPT केवल Research Period तक free है इसके बाद यूज़ करने पर चार्ज देना परता है.
क्या Chat GPT गूगल को Replace कर सकता है?
क्या Chat GPT गूगल को Replace कर सकता है? आईये इसके सवाल के जवाब ढूंढ़ते है. मेने बहुत सारे यूट्यूब वीडियो और अन्य अंग्रेजी और हिंदी website पर पढ़ा और ये जानने के बाद में इस नतीजे पर पंहुचा हु कि Chat GPT वर्तमान समय में Google को reples नहीं कर सकता है क्योकि अभी Chat GPT के पास लेमिटेड डाटा इनफार्मेशन है. और Google जितना Option भी नहीं है. Chat GPT आपको उतना ही इनफार्मेशन दे सकता है जितना Chat GPT के data base में है.
और Google कि बात करें तो Google के पास अलग – अलग प्रकार और पुरे दुनिया भर का डाटा और इनफार्मेशन मौजूद है और इसलिए Google हमें इनफार्मेशन टेक्स,वीडियो, ऑडियो, फोटो के format में देता है.
इसलिए Chat GPT वर्तमान समय में तो Google को reples नहीं कर सकता है।
क्या Chat GPT से नौकरियां ख़त्म हो जायेंगीं?
आज के समय ऐसे ऐसे टेक्नोलॉजी और मशीन आगया है और ऐसे कई सेक्टर है जहा पर इंसानों को अपने नौकरी से हाथ धोना पारा है. इंसानों को अपनी नौकरी गवानी पढ़ी है. और हाली में Chat GPT के बारे में ये सुनने को मिल रहा है Chat GPT कई सारे नौकरिया खतरे में आ गया है क्या ये सच है अगर इसके बारे में जानने तो ऐसा नहीं है. Chat GPT अभी उतना एडवांस नहीं है.
कि ये काफी सारे नौकरी को खत्म कर दे. क्योकि इसमें अभी काफी सारे खामिया और लिमिटेशन्स है इसके पास जो भी इनफार्मेशन है वो 2022 के शुरुआती समय का है. और इसके पास सटीक डाटा नहीं है. Chat GPT वर्तमान समय में नौकरी का कोई खतरा नहीं है पर भविष्य में हो सकता है Chat GPT को एडवांस कर दिया जाए और ये हो सकता है कि Chat GPT नौकरी को खत्म कर सकता है जिस काम में सवाल और जवाब का काम होता है और अध्यापक आदि शामिल है।
FAQ:
-
Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है?
Chat Generative Pre-Trained Transformer, Chat GPT का फुल फॉर्म है।
-
चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
chat.openai.com
-
Chat GPT कब लॉन्च हुआ?
30 नवंबर 2022
-
Chat GPT Kya hai
Chat GPT Open ai के द्वारा बनाया गया एक Chat bot है ये यूजर के द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब को लिख कर जवाब देता है।
Conclusion
आशा करता हु आपको ये आर्टिकल आप के काम आया होगा मेने इस आर्टिकल में आपको Chat GPT क्या है?, और काम कैसे करता है?, Chat GPT के फायदे?, Chat GPT के नुकसान ?, Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें? इन सब विषय पर जानकारी दिया था। ये आर्टिकल आपको कैसा लगा। Please कमेंट सेकंशन हमें बताये।
इंटरनेट, तकनिकी,विज्ञान, ऑनलाइन पैसे कमाने के संबंधित विषयों पर जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram Channel को Jion करें. यहाँ पर हम हर दिन या हफ्ते में. नये-नये जानकारी आप तक शेयर करते है. अगर आपको इस प्रकार कि जानकारी पढ़ना अच्छा लगता है तो आज ही ज्वाइन करिये हमारे टेलीग्राम चैनल को. नीचे में Teletgram Channel का link दिया गया है. इस link पर click करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल का मेम्बर बनिए और Internet से जुड़ी Update आप तक पहुंचेगा।
इसे भी जरूर पढ़े:-
- Coding kya hai?| Coding कैसे सीखे? जानकारी हिंदी में
- Best job search apps 2023 in Hindi | घर बैठे जॉब ढूंढ़ने के लिए अप्प्स
- think and grow rich in hindi pdf | think and grow rich book in hindi pdf free download
- Computer ko hindi mein kya kahate hain? | कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
- Netflix क्या है? | Netflix meaning in hindi