Netflix क्या है? | Netflix meaning in hindi

0
315

नमस्कार दोस्तों आप कैसे हो आज का विषय बहुत मजेदार और उपयोगी होने वाला है। क्योकि आज हम जानेगे Netflix के बारे में Netflix नाम तो सुना ही होगा आपने, तो इस आर्टिकल के जरिये आप क्या – क्या चीज़े सीखेंगे तो में आपको बताऊ तो इस आर्टिकल में Netflix क्या है? Netflix Meaning in hindi के बारे में जानेगे। आगे में Netflix से related और भी बहुत कुछ जानने वाले है। जैसे Netflix के फायदे और Netflix के अलग अलग प्लान के बारे जानेगे चर्चा करेगे. तो बने रही इस आर्टिकल पर

Netflix एक तोर पे एक ऑनलाइन स्ट्रीम प्लेटफार्म है। जहा पर आप ऑनलाइन ही Movies, web series, Cartoon & Anime देखने को मिलता है। दोस्तों आपको इस चीज से तो गुससा जरूर आता होगा. जब आप टीवी और केवल के जरिये टीवी चैनल पर मूवीज और टीवी सीरियल देखते है. और अच्छा सिन आने वाला होता है. तब अचानक से प्रचार (ads) आ जाता है तब आपको गुस्सा जरूर आता होगा. Netflix में इस चीज का दिक्कत नहीं है. यहाँ पर आपको कोई भी advertisement देखने को नहीं मिलता है. अगर आप के पास Netflix का standard या premium सब्सक्रिप्शन है. तो तब ads नहीं देखने को मिलेगा ads से बच जाएगे समय भी बचेगा. दोस्तों लेकिन besic plan में ads आता है. तो इस चीज का ध्यान रखे। Netflix का यूज़ करने के लिए Mobile, Computer, Laptop का जरूत परता है। लेकिन यह subscription plan पर निर्भर करता है अगर आपका Mobile plan है तो यह सिर्फ एक मोबाइल पर ही सपोर्ट करता है। ये चीज भी आपको पता होना चाहिए।

इंडिया में बहुत तेज़ी से Netflix यूजर बढ़ रहा है. पहले इंडिया में इतने लोग नहीं थे नेटफ्लिक्स यूज़ करने वाले क्योकि लोग टीवी पर चैनल के जरिये Movies,Serial,Cartoon देख लेते थे फिर जब कोरोना

(Covide 19) जब से आया तब सब ऑफिस काम सब बंद हो गया. और लोग घर में बंद हो गये। तब घर में करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था। तब ऐसे में टीवी के जरिये लोग टाइम पास करते थे। पर टीवी पर भी मूवीज ज्यादा बढ़िया नहीं आता था. और TV serial भी बंद हो गया, थिएटर भी बन था. कोई भी movie release होना होता था. तो वे ऑनलाइन release होता था। तब ऐसेे ऑनलाइन प्लेटफार्म का यूज़ करने लग गये. और नेटफ्लिक्स भी काफी popular हो रहा था. और web series भी popular हो गया। Corona से पहले लोग web series के बारेे में लोग ज्यादा कुछ नहीं जानते थे अगर आपको अभी भी Web Series के बारे में सही से नहीं जानते तो मेने इस विषय पर भी आर्टिकल लिखा है. Web Series kya hai? इस लिंक पर Click करके जान सकते है. लेकिन पहले इसके बारे में जरूर जाने फिर इस आर्टिकल पर जाए. अब जानते है. Netflix kya hai?

Netflix क्या है? | Netflix meaning in hindi

Netflix kya hai? Netflix जैसा कि मेने ऊपर में आपको बताया था, नेटफ्लिक्स एक तोर पे ऑनलाइन स्ट्रीम प्लेटफार्म है। जहा पर आप ऑनलाइन ही Movies, web series, Cartoon & Anime देखने को मिलता है। Netflix खास तोर पे मनोरंजन के लिए बना है। Netflix पर बहुत से category पर show, movie, web series, Anime देखने को मिल जाएगा. नेटफ्लिक्स का यूज़ आप इंटरनेट के माध्यम से होता है. इसके लिए आपको Smartphone, Smart tv, Laptop इन डिवाइस का जरूर पड़ेगा. मेने ऊपर में ये बताया था. इन device का जरुरत आपको subscription plan पर निर्भर करता है subscription plan 4 प्रकार के होता है। जैसे Mobile plan, Basic, Standard, Premium ये सब नेटफ्लिक्स के plan है. ये सब कितने रूपये में मिलेगा आगे में जानेगे।

Netflix क्या है? Netflix meaning in hindi इसके बारे में और जानते है।

नेटफ्लिक्स वर्ल्ड का एक बड़ा ऑनलाइन प्लेटफार्म है। Movies, web series, Cartoon & Anime के लिए यहाँ पर आपको अवॉर्ड show भी देखने को मिलेगा। नेटफ्लिक्स पर आपको हमेशा नया – नया चीजे ऐड होता है। तो आपके लिए नेटफ्लिक्स पर बहुत कुछ है. देखने के लिए यहाँ पर आप कभी बोर नहीं होगे. और इनके प्लान्स काफी affordable है। सेट बॉक्स का recharge कराने कि जगह आप नेटफ्लिक्स का subscription ले सकते है।

Netflix कहां की कंपनी है? – Netflix शुरुआत कब हुआ था?

Netflix कहां की कंपनी है? और Netflix शुरुआत कब हुआ था? नेटफ्लिक्स का शुरआत California के Scotts Valley में हुआ दो serial entrepreneurs ने नेटफ्लिक्स बनाया था. Marc Randolph और Reed Hastings ने 1997 में नेटफ्लिक्स का शुरआत किया था। आज से 25 साल पहले और आज ये दुनिया का सबसे बड़ा Online Stream Platform बन चूका है। ये आप को बताने कि जरूरत नहीं है। Netflix पहले एक वेबसाइट था. और लोगों को Movies का DVD ऑनलाइन rent देते थे।

उस समय लोग Netflix के वेबसाइट पर आकर अपनी मन पसंद का मूवी का DVD rent पर लेते थे. और फिर बाद में DVD नेटफ्लिक्स को वापस करना परता था।

और अभी दुनिया भर में 220.67 million से भी ज्यादा paid subscribers है। और ये 190 देशों से भी ज्यादा देशो में नेटफ्लिक्स के यूजर मौजूद है।

Netflix के subscription plan क्या – क्या है?

Netflix एक तोर subscription पर Video Stream प्लेटफार्म है। इसलिए नेटफ्लिक्स यूज़ करने के लिए आपको इनका Membership Plan लेना परता है. नेटफ्लिक्स के 4 plans है. जिसमे आपको अलग – अलग features देखने को मिलता है।
यहाँ पर Netflix के site का link दिया हुआ है। इस लिंक पर click करके सीधे आप ऑफिसियल site पर पहुंच जाएगे और इनके plan देख सकते है। मेने नीचे में एक इमेज देख सकते है Netflix के subscription plans का

Netflix meaning in hindi

Netflix डाउनलोड कैसे करे?

नेटफ्लिक्स download करने के लिए आप Google Chrome Browser का इस्तेमाल कर सकते सीधे Netflix.com Google पर type करके आप नेटफ्लिक्स के site पर पहुंच जाएगे और नेटफ्लिक्स subscription ले सकेगे।

नेटफ्लिक्स के App के जरिये आप इसका subscription ले सकते है आपने मोबाइल पर Android Mobile के लिए Play Store और iPhone के लिए Apps Store पर नेटफ्लिक्स का App मिल जाएगा।

Netflix कैसे इस्तेमाल करें?

नेटफ्लिक्स इस्तेमाल कैसे करें? करना काफी सिंपल है. दोस्तों पहले आप नेटफ्लिक्स पर sign up करें फिर उसके बाद आपको अपना नेटफ्लिक्स का अकाउंट बनाना है। अकाउंट बनाने के बाद आप Netflix का free trial ले सकते है। मुफ्त में और इसमे नेटफ्लिक्स का फ्री में. आनंद ले पायेगे। Netflix पर acount बनाने के बाद अब आप नेटफ्लिक्स के Home पर आ जाना है। आपके सामने काफी सारे ऑप्शन दिखेगा. नीचे में मेने डिटेल में बताया है.

  • Home :- Netflix app ओपन करते है तो आपको Netflix का homepage दिखता है। यही पर आपको Tv Shows, Movies, Recently added ये सारे sections दिखेगा।
  • Tv Shows:- इस sections में आपको Tv Shows के list देखने को मिल जाएगा। आपने मनपसंद के Tv Shows इस sections में देख सकते। यहाँ पर आपको बहुत सारे Tv Shows भी मिल जाएगा।
  • Movies:- इस वाले section में आपको नेटफ्लिक्स पर जितने भी Movies है, वो सब देखने को मिल जाएगा. Hindi और English languages में. और आप movies का categories भी मिल जाएगा। Bollywood,Hollywood जैसे। मूवी को चुन कर आप आराम से देख सकते है।
  • Recently Added:- ये section काफी मजेदार है. इस सेक्शन में आपको Netflix पर Recently ऐड किया Movie,web series के list देखने को मिल जाएगा. आपको नयी web series या movies देखना है तो यहाँ पर देख सकते है।
  • My List:- इस section में आप अपना फेवरेट movie या web series को my list में add कर सकते है। जिससे ये फायदा होगा. आप जब चाहें इस My List section में जाके वे Movie, web series देख सकते है. आपको नेटफ्लिक्स पर ढूँढा नहीं पढ़ेगा. आसानी से My List section में मिल जाएगा.
  • Search:- इस पर आपको आपने मनपसंद के Movie, web series, tv show search कर सकते है आपको आसानी से मिल जाएगा. ये काफी बढ़िया ऑप्शन है।
  • Profile, Manage Account और Logout:- इस वाले section में आप अपना Netflix का Account Manage कर सकते है. Profile को भी Manage कर सकते है। और जब चाहें आप log out या Login कर सकते है।
Netflix best series of all time list

Netflix पर सबसे अच्छे web series कौन – कौन से है? – Netflix best series of all time list

अब आप इस आर्टिकल में यहाँ तक पढ़ लिए है. अब आपको Netflix के बारे में बहुत से चीजे पता चल गया है, तो आगे में आप ये भी जानना चाहेंगे कि आखिर Netflix पर कौन – कौन से Movies और Web series देखना चाहिए क्योकि Netflix पर तो बहुत सारे Movies और Web series उपलब्ध है, पर उनमे से सबसे अच्छे वाले कौन – कौन से है। आप को कुछ Movies और Web series के बारे में पहले से ही पता होगा. जिन्हें आप देखना चाहते है. पर ऐसे बहुत से Movies और Web series है. जो बहुत ही कमाल के है. पर आपको वो पता नहीं होगा. लेकिन आपको परेशान होने कि जरूर नहीं है. और ज्यादा ढूँढा नहीं पढ़ेगा Google और Youtube पर Netflix पर सबसे अच्छे web series कौन – कौन से है? यही पर ही आपको बहुत से अच्छे Web series के बारे में बता दूंगा हो सकता है। इनमे से आप ने पहले से देख रखा हो या सुना होगा। पर कुछ ऐसे भी Web series है. जिसे आप नहीं देखा होगा सुना होगा, मेने एक list बनाया है best web series का जिसमे बहुत से पॉपुलर web series शामिल है. जिन्हे आप नीचे में देख सकते है।

Netflix best web series list of all time

  1. The Sandman
  2. The Witcher
  3. Vikings
  4. The 100
  5. Lucifer
  6. Manifest
  7. The Vampire Diaries
  8. Merlin
  9. You
  10. The Last Kingdom
  11. Dark
  12. squid game
  13. money heist
  14. stranger things
  15. outlander

India best web series list

  1. Sacred Games
  2. Panchayat
  3. Mirzapur
  4. Eclipse
  5. TVF Pitchers
  6. Dude
  7. Inside Edge
  8. Special OPS
  9. Candy
  10. Scam 1992: The Harshad Mehta Story

Netflix App इस्तमाल करने पर ये कितना Data का इस्तमाल होता है?

अगर इस सवाल का जवाब दे तो ये इस चीज पर निर्भर करता है आप आखिर कौन सा डिवाइस यूज़ कर रहे है। और किस quality पर वीडियो देख रहे है। अगर आप High quality पर वीडियो देखते है तो आपका डाटा ज्यादा लगेगा लेकिन आप इसे adjust भी कर सकते है।

Netflix पर web series & movies देखने पर कितना डाटा यूज़ होगा।

  • Low:- पर देखने पर करीब 0.3 gb data तक यूज़ होता है हर घंटे में ये एक बेसिक video quality है।
  • Medium:- इस quality पर वीडियो देखने पर 0.7 gb data यूज़ होता है हर घंटे में
  • High:- इस quality पर देखे तो करीब 3 gb data का यूज़ होता है हर घंटे क्योकि ये best video quality है।
  • Automatic:- इस वाले features में Netflix net के स्पीड के अनुसार क्वालिटी आपने हिसाब से यूज़ होता है इसमें आपका data ज्यादा यूज़ हो सकता है।
  • Unlimited:- इस पर आपको ज्यादा से ज्यादा highest quality data लगेगा। अगर आपके पास wifi है. तो आप इससे यूज़ कर सकते है। अगर मोबाइल data का यूज़ इस में करगे तो बहुत जल्दी आपका नेट का data खत्म हो जाएगा।

Netflix का content को download किया जा सकता है?

आप किसी movies, web series, tv show ya Netflix pr कुछ भी वीडियो download कर सकते है और बाद में देख सकते है. पर ये download किया गया। content आपके मोबाइल के galley, video player पर स्टोर नहीं होगा ये सिर्फ Netflix पर ही रहेगा download किया गया content आप जब चाहें इसे देख सकते है. बिना नेट के।

Netflix क्या है? – Netflix meaning in hindi FAQ:-
Q1. Netflix क्या होता है?

Netflix जैसा कि मेने ऊपर में आपको बताया था, नेटफ्लिक्स एक तोर पे ऑनलाइन स्ट्रीम प्लेटफार्म है। जहा पर आप ऑनलाइन ही Movies, web series, Cartoon & Anime देखने को मिलता है। Netflix खास तोर पे मनोरंजन के लिए बना है। Netflix पर बहुत से category पर show, movie, web series, Anime देखने को मिल जाएगा.

Q2. Netflix कहां की कंपनी है?

नेटफ्लिक्स का शुरआत California के Scotts Valley में हुआ दो serial entrepreneurs ने नेटफ्लिक्स बनाया था. Marc Randolph और Reed Hastings ने 1997 में नेटफ्लिक्स का शुरआत किया था।

Q3. Netflix India me kab aya tha?

Netflix इंडिया में 2016 में आया था और आज इंडिया बहुत पॉपुलर होगा। और पुरे दुनिया में भी ये एक बड़ा ऑनलाइन स्ट्रीम प्लेटफार्म है। बन गया है।

Q4. OTT Platform kya hai

OTT Platform एक वीडियो स्ट्रीम प्रोवाइडर है. जहा पर ऑनलाइन Movies, web series, Cartoon & Anime देख सकते है, ये OTT Platform के कुछ नाम है. Netflix,Disney Hotstar Amazon Prime, ZEE5,SonyLIV,ALT BALAJI

Q5. Netflix डाउनलोड कैसे करे?

नेटफ्लिक्स के App के जरिये आप इसका subscription ले सकते है आपने मोबाइल पर Android Mobile के लिए Play Store और iPhone के लिए Apps Store पर नेटफ्लिक्स का App मिल जाएगा।

Conclusion

अब आपको Netflix के बारे में काफी सारे चीजे पता चल गया होगा। मेने इस आर्टिकल में Netflix क्या है।, Netflix meaning in hindi के बारे में जानकारी दिया है. और मेने Netflix के best series का list भी दिया है जिसे आप इनमे से जो अच्छा लगे वो series देख सकते है. आपको best web series का आईडिया भी हो गया हो होगा। और आगे Netflix App इस्तमाल करने पर ये कितना Data का इस्तमाल होता है?इसके बारे में भी बतया था। अगर इस आर्टिकल से कुछ नया सिखने को मिला है. तो please हमें comment section में जरूर बताये। और इन web series का list ऊपर में दिया है. उनमे से कोई web series आप देखने वाले है. या पहले ही देख रखे है। तो please ये भी हमें Comment section में बातये। आपका यहाँ तक आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद. तो मिलते है. अगले आर्टिकल में।

ये पोस्ट भी जरूर पढ़े आपके काम के है।:-

इंटरनेट, तकनिकी,विज्ञान, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाने के संबंधित विषयों पर जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram Channel को Jion करें यहाँ पर हम हर दिन नये-नये जानकारी देते है। 👇👇👇

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here