Cloud computing kya hai

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या होता है इसके बारे में बताने वाले है इस लेख में आपको क्लाउड कम्प्यूटिंग से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी जैसे की क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या होती है, आप क्लाउड कम्प्यूटिंग कैसे कर सकते है और इसके क्या फायदे होते है तथा क्लाउड कम्प्यूटिंग करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे तो इस पोस्ट को पूरा पढे –

Table of Contents

क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है?| Cloud computing kya hai

सबसे पहले हम सभ यह जान लेते है की क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या होती है असल में क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से डाटा सस्टोरेज, डाटा प्रोसेसिंग और सॉफ्टवेयर जैसी सेवाओं का ऑनलाइन इस्तमाल किया जाता है

Cloud कंप्यूटिंग की सबसे खास बात यह है कि इसकी सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको किसी विदेशी हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ती । यह बहुत किफायती भी होता है।

यही वजह है कि आजकल कई सारे बिजनेस क्लाउड कंप्यूटिंग की तरफ आकर्षक होते जा रहे हैं। इससे उन्हें सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग, डाटा स्टोरेज आदि के लिए खुद के सरवर और इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्हें मेहनत करने के लिए स्टाफ आदि की भी जरूरत नहीं होती है।

क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग

क्लाउड कंप्यूटिंग के बहुत से उपयोग है जो की निम्नलिखित है:-

  • नए ऐप ऑफ सर्विस को बनाने में साथ ही उसके साथ-साथ डाटा को स्टोर व रिकवर करने में भी क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग किया जाता है।
  • वेबसाइट और ब्लॉग को होस्ट करने में भी क्लाउड कम्प्यूटिंग का इस्तमाल किया जाता है।
  • हम ऑडियो और वीडियो को स्ट्रीम आसानी से कर सकते हैं यदि हम क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग करते है
  • इसका उपयोग सॉफ्टवेयर सर्फर्स को टाइम पर डिलीवर करने के लिए भी किया जाता है
  • क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तमाल डाटा को एनालाइज करने में भी होता है
  • यह प्रेडिक्शन बनाने में भी प्रयोग में आता है।

क्लाउड कंप्यूटिंग की आवश्यकता

क्लाउड कंप्यूटिंग की आवश्यकता नीचे दिए गए कुछ कारणों के कारण होती है :-

  • कॉस्ट को कम करने और सिक्योरिटी के क्लाउड कंप्यूटिंग की आवश्यकता लिए होती है।
  • डाटा को सुरक्षित रखने में क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग किया जाता है, वह ऐसा अपने हाई फीचर का इस्तमल करके करता है।
  • डिजास्टर रिकवरी में भी क्लाउड कंप्यूटिंग की आवश्यकता पड़ती है।
  • आप डाक्यूमेंट्स पर पूरा कण्ट्रोल क्लाउड कंप्यूटिंग के द्वारा रख सकते हैं।

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स

यदि बात की जाए की क्लाउड कम्प्यूटिंग के लिए कौन से आवश्यक स्किल होनी चाहिए तो आपको बता दे की Cloud कंप्यूटिंग वर्तमान जॉब मार्केट को जानने के लिए एक महत्वपूर्ण तकनीकी स्किल है क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स की सुकी नीचे दी गई है

  • डेटाबेस
  • प्रोग्रामिंग
  • मैट्रिक्स एंड एनालिसिस
  • एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस
  • क्लाउड सिक्योरिटी
  • नेटवर्क मैनेजमेंट

क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रकार

क्लाउड कम्प्यूटिंग के चार प्रकार होते है जो हमने नीचे लिखे हुए है :-

  • प्राइवेट क्लाउड –
  • पब्लिक क्लाउड
  • कम्युनिटी क्लाउड –
  • हाइब्रिड क्लाउड –

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्सेज

Cloud Computing कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्टिफिकेट डिप्लोमा के रूप में किया जा सकता है, और यह कोर्स नियमित इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी डिग्री कोर्स में एक वैकल्पिक के रूप में भी उपलब्ध हैं।

क्लाउड कंप्यूटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स –

  • Cloud Computing Engineering and Management
  • Recent Advances in Network and Cloud Security
  • FDP on Cloud Computing
  • Cloud Computing with AWS
  • Recent Advances in Network and Cloud Security

क्लाउड कंप्यूटिंग में डिप्लोमा कोर्स –

  • PG Certificate Program in Cloud Computing
  • PG Certification in Cloud and Devops
  • Advanced Certification in Machine Learning and Cloud
  • Advanced Certification in Cloud Computing
  • PG Certificate Program in Cloud Computing

Cloud Computing में बैचलर कोर्स –

  • BTech IT
  • BTech CSE
  • BTech Cloud Computing and Virtualization Technology
  • BTech Cloud Technology

क्लाउड कंप्यूटिंग में मास्टर कोर्स –

  • MTech IT
  • MTech CSE
  • MTech Cloud Computing

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स करने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

Cloud Computing कोर्स करने के लिए भारत की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज की सूची हमने नीचे दी हुई है :-

  • आईआईटी हैदराबाद
  • आईआईटी गुवाहाटी
  • आईआईटी रुड़की
  • एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा
  • डीटीयू नई दिल्ली
  • एनआईटी कर्नाटक
  • मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • ईआई सिस्टम्स और आईआईटी वाराणसी
  • अन्ना यूनिवर्सिटी

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए योग्यता

Cloud Computing कोर्स करने के लिए आपको पास कुछ जरूरी योग्यता होनी चाहिए जिसके बिना आप इस कोर्स को नहीं कर सकते है इस कोर्स को करने के लिए जो योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में हमने आगे विस्तार में बताया है।

बैचलर डिग्री के लिए

  • छात्रों को 12th को साइंस स्ट्रीम से कम से कम 50%-60% अंक के होने चाहिए
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट IELTS, TOEFL, PTE में किसीटेस्ट को पास किया होना चाहिए

मास्टर डिग्री के लिए

  • 4 साल का बैचलर्स डिग्री होना जरूरी है ।
  • कुछ विश्वविद्यालय कार्य अनुभव की भी मांग कर सकते है
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट IELTS, TOEFL, PTE के अच्छे अंक होने चाहिए ।

आवेदन प्रक्रिया

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स करने के लिए विश्वविद्यालय में आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे बताया है

  • क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए आवेदन आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी कर सकते है
  • सबसे पहले आवेदन करने के लिए छात्र को कोर्स से संबंधित विश्वविद्यालय या कॉलेज का चुनाव करना होता है
  • जिस भी किसी कॉलेज में वें आवेदन करना चाहते हैं उसके संबंधित वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते है
  • रजिस्टर करने के बाद उन्हें लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिलता है , जिसके माध्यम से वे एप्लीकेशन फॉर्म को खोल के फिल कर सकते है
  • एप्लीकेशन फॉर में मांगे जा रहे महत्वपूर्ण सूचना को ध्यान से भरे
  • आवेदन पत्र 2 पन्नों का होता है जिसमे एक पन्ना सूचना के लिए और दूसरा दस्तावेज के लिया दिया जाता है
  • दस्तावेज जोड़कर अंत में शुल्क के साथ फॉर्म को जमा करें और फिर परिणाम का इंतजार करें

आवश्यक दस्तावेज़

Cloud Computing में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज़ आपके पास होने चाहिए

  • सिफारिश पत्र या LOR
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट के अंक(IELTS, TOEFL)
  • सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस
  • रिज्यूमे
  • वीजा
  • पासपोर्ट फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए कुछ प्रवेश परीक्षाएं नीचे दी गई हैं-

  • TOEFL
  • GRE
  • GMAT
  • GATE
  • JNUEE
  • JEE Main
  • IELTS
  • JEE Advanced
  • CUET आदि।

Cloud Computing में करियर स्कोप –

आज के समय में टेक्नॉलजी बहुत बढ़ गई है जिसके कारण क्लाउड कम्प्यूटिंग का करियर स्कोप भी बहुत बढ़ गया है सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसका बहुत स्कोप है यदि आप इस कोर्स को कर लेते है तो आपकी एक अच्छी कंपनी में याची खासी सैलरी पर नौरकीआसानी से मिल जाती है ।

Cloud Computing सेक्टर में टॉप रिक्रूटर्स

  • Aditya Birla Group
  • Oracle
  • Microsoft
  • Amazon
  • Apple
  • Michael Page
  • Dell

1.क्लाउड कम्प्यूटिंग करने के बाद कितनी सैलरी मितली है

उत्तर – यदि बात की जाए की क्लाउड कम्प्यूटिंग कोर्स करने के बाद आप किसी कंपनी में नौकरी करते है तो आपको कितनी सैलरी मिलती है तो आपको बता दे की आपको इस कोर्स को करने के बाद किसी भी कंपनी सैलरी पैकेज 12 से 15 लाख रुपए प्रति बर्ष के हिसाब से मिलता है

2.क्लाउड कम्प्यूटिंग सीखने में कितना समय लग जाता है

उत्तर – यदि आप क्लाउड कम्प्यूटिंग सीखना चाहते है तो इसमे आपको लगभग दो से चार साल का समय लग सकता है

Conclusion –

हमे उम्मीद है की आप सभी को हमारा यह लेख और इसमे दी गई क्लाउड कम्प्यूटिंग के बारे में सारी जानकारी पसदन आई होगी और इसके जरिए आपको पता चल गया होगा की क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है यदि आप इसके बारे में फिर भी हमसे कुछ पूछना चाहते है तो नीचे दिए गए कमेन्ट सेक्शन में पूछ सकते है ।

इसे भी जरूर पढ़े:-

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विकास कुमार है, में hindipioneer.com का author & founder हु। में इस website पर हिंदी में टेक्नोलॉजी, विज्ञान और ऑनलाइन पैसे कमाने के समन्धित विषयो पर लेख लिखता हु, अगर आपको हमारा ये वेबसाइट पसंद आया है, तो आप हमें social media पर Follow करके, हमें सहयोग कर सकते है नीचे थ्री डॉट पर क्लिक करके।👇

Leave a Comment