web development in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज की यह पोस्ट आप सब लोगों के लिए बहुत खास होने वाली है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आप सब लोगों एक बहुत ही बढ़िया करियर ऑप्शन बताने वाले है जिसमे यदि आप अपना करियर बनाते है तो आप आसानी से उससे महीने के लाखों रुपए कमा सकते है
वो करियर है वेब डेवलपर का करियर आज के समय में स्कूलों से लेकर बड़ी बड़ी कंपनियों तक सबको अपनी वेबसाईट की जरूरत होती है जिसके कारण इसकी demand दिनों दिन बढ़ती जा रही है
तो चलिए आपको बताते है की वेब डेवलपर क्या होता है और आपको वेब डेवलपर क्यों बनना चाहिए तथा आप कैसे एक वेब डेवलपर बन सकते है इन सब सवालों के जवाब हमने इस लेख में विस्तार में बताएँ हुए है
वेब डेवलपमेंट क्या होता है (Web development in hindi)
वेब development का मतलब किसी भी प्रकार की वेबसाईट उआ ऐप बनाने की प्रक्रिया से है हालांकि बहुत से लोगों को यह लगता होगा की वेब डेवलपर सिर्फ वेबसाईट बनाते है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है असल में इसमे प्रोग्रामिंग और कोडिंग भी शामिल होती है वेब डेवलपर ने ही वो सारे उपकरण बनाए है जिनका हम हर दिन इस्तमाल करते है जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, वेब pages आदि
वेब डेवलपर कौन होता है ?
जो भी व्यक्ति किसी भी वेबसाइट या ऐप को शुरू से डेवलप करता है उसको प्रोफेशनल वेब डेवलपर (Web Developer) कहा जाता है. वह सभी तरह की वेबसाइट्स मैनेज कर सकता है वह वेब-आधारित सेवाओं, प्रोग्रामिंग और कोडिंग के लिए जिम्मेदारी लेता है जो बैक-एंड पर होता है. वेब डेवलपर्स और डिजाइनर्स के काम के बीच अंतर करना कई बार कठिन हो जाता है. हालांकि आपको बता दे की वेब डेवलपर्स सारे वेब डिजाइनर की तुलना में तकनीकी रूप से ज्यादा कुशल होते हैं. वेब डिजाइनर वेबसाइट के लुक और फील पर ज्यादा फोकस करते है जबकि वेब डेवलपर क्लाइंट की जरूरतों के मुताबिक समय-समय पर वेबसाइट में बदलाव करते रहते है।
वेब डेवलपमेंट के लिए भारत में करीयर स्कोप क्या है?
यदि बात की जाए की भारत में वेब डेवलपमेंट का स्कोप है या नहीं तो आपको बता दे की वेब डिज़ाइनर का काम दिनों दिन बढ़ता जा रहा है आज के समय में कई कंपनियाँ वेब डिज़ाइनरों की तलाश कर रही हैं, क्योंकि उन्हे अपनी कंपनी के लिए एक वेबसाईट चाहिए होती है यह भी अनुमान लगाया गया है की 2024 तक वेब डिज़ाइन नौकरियों की संख्या 27 प्रतिशत बढ़ सकती है इसलिए, यदि आपको वेबसाइट बनाने का शौक है, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है!
वेब डेवलपर कितने प्रकार के होते है?
यदि बात की जाए की वेब डेवलपर कितने प्रकार के होते है तो आपको बता दे की वेब डेवलपर के तीन मुख्य प्रकार होते है जो की हमने नीचे विस्तार में बताएँ है
1.फ्रंट एंड वेब डेवलपर
जब भी आप किसी वेबसाइट पर विज़िट करते है तो उस वेबसाइट पर आपको जो सबसे पहले दिखाई देता है, उसको फ्रंट एंड वेब डेवलपर द्वारा बनाया जाता हैं, जिनमे वेबसाइट की डिज़ाइन, वेबसाइट का लुक, इमेज, इत्यादि शामिल होता है फ्रंट एंड वेब डेवलपर बनने के लिए आपको HTML, CSS, JavaScript डिजाइनिंग की अच्छी नॉलेज होनी जरूरी है अपकी जानकारी के लिए बता दे की फ्रंट एंड वेब डेवलपर की एवरेज सैलरी 5-6 लाख रुपये प्रति बर्ष के आसपास हो सकती है ।
2.बैकएंड वेब डेवलपर
बैकएंड वेब डेवलपर, फ्रंट एंड वेब डेवलपर का उलट होता है। CSS, Java Script, HTML, etc. को व्यवस्थित करने की सारी जिम्मेदारी बैकएंड वेब डेवलपर की होती है बैकएंड वेब डेवलप की सैलरी फ्रंट एंड वेब डेवलपर के मुकाबले ज्यादा होती है। इसमें आप प्रत्येक साल का 7-9 लाख रुपये आसानी से कमा सकते है
3.फुल स्टैक डेवलपर
जिन लोगों को बैकएंड वेब डेवलपर और फ्रंट एंड वेब डेवलपर दोनों के बारें में अच्छी नॉलेज तथा जानकारी होती है, उसे फुल स्टैक डेवलपर कहा जाता है अगर आपकी फुल स्टैक डेवलपर में अच्छी पकड़ बन जाती है, तो आपको बड़ी-बड़ी कंपनियों में अच्छी सैलरी पर जॉब मिल सकती है ।
वेब डेवलपर क्यों बनना चाहिए इसके फायदे –
वेब डेवलपर बनने के बहुत से फायदे है उन्मे कुछ हमने नीचे बताए हैं:
- वेब डेवलपर बनने के बाद आप कहीं से भी अपना काम कर सकते है आप चाहे तो अपने घर से ही Online अपने काम को कर सकते है
- आप चाहे तो अपनी खुद की एक वेबसाइट और वेब एप्लीकेशन बना सकते है जिससे आप पैसे कमा सकते है
- यदि आप नौकरी नहीं करना चाहते तो आप एक फ्रीलैन्स के तौर पर भी काम कर सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते है
- आज के समय में website की जरूरत बढ़ती जा रही है जिसके कारण आपको जॉब मिलने के चांस भी बढ़ जाते है
वेब डेवलपर बनने के लिए योग्यता की जरूरत
यदि आप भी एक वेब डेवलपर बनना चाहते है तो उसके लिए आपके पास नीचे दी गई योग्यता होनी चाहिए
- web developer बनने के लिए आपके पास सम्बंधित विषय में बैचलर्स डिग्री और मास्टर डिग्री होनी जरूरी है।
- आपके पास B.com Computer Science, बीएसी कंप्यूटर साइंस या BCA डिग्री होनी जरूरी है
- प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी देश और विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ एडमिशन स्वीकार करतीं हैं
- मास्टर्स कोर्सेज के लिए विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज़ GRE/GMAT स्कोर की मांग भी कर सकती है
- IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, विदेश की यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन के लिए प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
- SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत हो सकती है यदि आप विदेश यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ने के लिए जाते है
वेब डेवलपर बनने के लिए Skills की जरूरत
यदि आप वेब डेवलपर बनना चाहते है तो आप को HTML, CSS और JavaScript की समझ होना जरूरी है इसके अलावा सीएसएस और सीएसएस फ्रेमवर्क के बारे में भी जानकारी होना जरूरी होता है।
वेब डेवलपर कैसे बने?
आप सब ने यह तो जान लिया होगा की वेब डेवलपर किसी कहते है और इसके क्या क्या लाभ हो सकते है अब बात कर लेते है की आप वेब डेवलपर कैसे बन सकते है वेब डेवलपर बनने के कुछ तरीकों के बारे में हमने नीचे बताया हुआ है ।
बेसिक वेब डेवलपमेंट नॉलेज हासिल करें।
एक वेब डेवलपर बनने के लिए आप को बेसिक कोडिंग और डिजाइनिंग सिखनी पड़ती है और अपनी स्किल्स को इम्प्रूव करना होता है इसके लिए आप इंटरनेट की मदद भी ले सकते है जैसे की YouTube में भी ऐसे कई वीडियो देख सकते है, जिसमे बेसिक वेब डिजाइनिंग और कोडिंग सिखाई जाती है ।
फॉर्मल एजुकेशन हासिल करें।
यदि आप किसी बड़ी और अच्छी कंपनियों में नौकरी करने की सोच रहे है तो उस के लिए फॉर्मल एजुकेशन को अधिक मान्यता दी जाती है। इसके लिए आप वेब डेवलपमेंट, डिज़ाइन, कंप्यूटर साइंस या किसी अन्य सम्बंधित विषय में बैचलर डिग्री का ऑप्शन चुन सकते हैं जिसके बाद आप आगे मास्टर डिग्री का भी विकल्प चुन सकते हैं। फॉर्मल एजुकेशन
एक प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन हासिल करें।
एक प्रोफेशनल सर्टीफिकेशन के साथ एक सॉफ्टवेयर या प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी में आप अपने ज्ञान और योग्यता का परिचय देते हैं। एक प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन आपकी जॉब के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। आप ऑनलाइन एक प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स का चयन भी कर सकते Coursera, Udemy, Udacity आदि ऐसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जिन पर आप वेब डेवलपर कोर्स ले सकते है।
अपने टेक्निकल स्किल का विकास करें।
एक वेब डेवलपर के रूप में, आपको तीन मुख्य क्षेत्र CSS, HTML और JavaScript आदि में विशेषज्ञ होना जरूरी है आपको CSS और विभिन्न CSS फ्रेमवर्क के बारे में भी सीखना होगा इसके अलावा आपको Java, Ruby और PHP जैसी विभिन्न बैक-एन्ड लैंग्वेज में भी बेहतर होना होगा यदि आप ये टेक्निकल स्किल सिख जाते हैं और तो आपको वेब डेवलपर रूप में अधिक अवसर पाने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए अपने तकनीकी कौशल को विकसित करने पर ध्यान देने की जरूरत होती है ।
वेब डिजाइनिंग कोर्स फीस कितनी होती है?
वेब डिजाइनिंग का कोर्स ऑफर करने वाले संस्थानों में इस के कोर्स की फीस अलग-अलग होती है. हालांकि आज के समय में सभी इंस्टीट्यूट डिप्लोमा कोर्स कराने के लिए 7 हजार से 18 हजार रुपये के आसपास तक की फीस लेते हैं।
वेब डेवलपमेंट कोर्स कहां से करना चाहिए
यदि आप वेब डेवलपर बनना चाहते है तो आप नीचे दिए गए कॉलेजेस में एडमिशन ले सकते हैं और इसका कोर्स कर सकते है
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
- वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान
- एमिटी विश्वविद्यालय
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
- अन्ना विश्वविद्यालय
- निम्स विश्वविद्यालय
- दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
Web Developer Career Scope में Jobs विकल्प –
इस फील्ड में में आपको बहुत से स्कोप मिलते है वेब डेवलपर को विदेशों में भी जॉब के कई अवसर मिल जाते हैं. बहुत सी कंपनियां ऐसी भी है जो पार्ट-टाइम जॉब ऑफर करती हैं. ऐसे में आप चाहे तो part time भी काम कर सकते है फुल-टाइम जॉब में वेबसाइट मेंटेनेंस, अपडेट और मार्केट ट्रेंड के हिसाब से वेबसाइट अपडेट करने का काम होता.इसके अलावा प्रोजेक्ट मैनेजर, फ्रंट-एंड डेवलपर, वेब डेवलपर, फुलस्टैक इंजीनियर और सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट जैसे कई पदों के लिए जॉब मिल सकती हैं।
1.वेब डेवलपर का काम क्या होता है
उत्तर – वेब डेवलपर का काम वेबसाईट को बनाना, उसको डिजाइन करना तथा उसे मैनेज करना होता है?
2.एक वेब डेवलपर महीने का कितना कमा लेता है
उत्तर – एक वेब डेवलपर महीने में लगभग 50 से 60 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकता है ?
Conclusion –
आशा करते है की आप सभी को हमारा यह आर्टिकल और इसमे दी गई सारी जानकारी पसंद आई होगी यदि आप इसके बारे में हमसे कुछ भी पूछना चाहते है तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है।
इसे भी जरूर पढ़े:-
- Cloud computing kya hai
- Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है | Chat GPT By Open AI
- Top 5 best english learning apps in hindi 2023
- think and grow rich in hindi pdf | think and grow rich book in hindi pdf free download
- Rich Dad Poor Dad [Hindi PDF] Download | रिच डैड पुअर डैड
- raj comics pdf | raj comics pdf download
- Chand dharti se kitna dur hai? | Ok Google चाँद धरती से कितना दूर हैं?
इंटरनेट, तकनिकी,विज्ञान, ऑनलाइन पैसे कमाने के संबंधित विषयों पर जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram Channel को Jion करें. यहाँ पर हम हर दिन या हफ्ते में. नये-नये जानकारी आप तक शेयर करते है. अगर आपको इस प्रकार कि जानकारी पढ़ना अच्छा लगता है तो आज ही ज्वाइन करिये हमारे टेलीग्राम चैनल को. नीचे में Teletgram Channel का link दिया गया है. इस link पर click करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल का मेम्बर बनिए और Internet से जुड़ी Update आप तक पहुंचेगा।