दोस्तों आपका स्वागत हैं. एक और नये आर्टिकल में आज में आपको बताऊँगा कि web series meaning in hindi, web series क्या हैं?, web series कैसे देखे?, web series कहा से दखे?आप ने कोई ना कोई web series इंटरनेट पर जरूर से देखा होगा. या अपने दोस्तों से पता चला होगा web series के बारे में. Web series आज कल लोगों के बीच बहुत पोपिलर हो रहा हैं, आपने अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर web series के memes जरूर से देखा होगा, Web series इंडिया में आज कल trend बन चूका हैं जिनको web series के बारे में पता हैं, वो तो इसके मजे ले रहे हैं. पर जिनको web series के बारे में नहीं पता हैं कि web series क्या होता हैं. और web series कहा से देख सकते हैं.अगर आप web series के बारे में नहीं जानते हैं. तो टेंशन लेने कि कोई जरुरत नहीं हैं. इस आर्टिकल में आपको web series के बारे में सारे जानकारी मिल जाएगा. तो इस आर्टिकल को आख़री तक जरूर पढ़े.
Web Series क्या हैं?
Web Series क्या Web Series असल में एक प्रकार का Show होता हैं. जिसे हम इंटरनेट पर Online Stream करके देखते हैं, या Web Series को download करके हम अपने Mobile या Laptop पर देखते हैं, Web Series Episode में बता होता हैं, वेब सीरिस सीरियल कि तरह होता हैं, पर इसे Digital platform पर ही प्रसारण किया जाता हैं, वेब सीरिस टीवी सीरियल कि तरह होता तो हैं पर कुछ और भी चीजे हैं, जो इसे टीवी सीरियल से अलग बनाता हैं, जैसे कि वेब सीरिस में समय कि कोई सीमा नहीं हैं, और वेब सीरिस को weekend में एक Episode रिलीज कर सकते हैं, या फिर हर दिन भी रिलीज कर सकते,
Web Series Meaning in Hindi
Web Series Meaning in Hindi वेब सीरिस एपिसोड के रूप में एक Show होता हैं, जो कि सिर्फ डिजिटल प्लेटफार्म पर ही रिलीज होता हैं और इसे Ott platform पर ही Web Series को देख सकते हैं, जैसे कि Netflix, Disny + hotstar, Amazon prime जैसे OTT प्लेटफार्म शामिल हैं, यहाँ पर आप वेब सीरिस को देख सकते हैं, और download भी कर सकते हैं, Web Series अलग अलग प्रकार का होता हैं जैसे कि romance, Comedy, Drama, Biopic, historical, Fantasy, Sci Fi इत्यादि शामिल हैं,
Web Series देखने के फायदे?
Web Series को देखने के कुछ अपने भी फायदे होते हैं, अगर आप वेब सीरिस को देखते हैं तो आपको भी पता होगा,उदहारण :-
1). अगर आपके पास थोड़ा सा खाली समय हैं, और आप बोर हो रहे हैं तो ऐसे में आप वेब सीरिस के कुछ एपिसोड देख सकते हैं क्योकि अगर आप कोई मूवी देखने जाएगे तो आप को 2 से 3 घंटे तक समय देना होगा मूवी को देखने के लिए अगर आप उसकी जगह कोई वेब सीरिस देखते हैं तो आप 3घंटे में 3 एपिसोड तक आराम से देख सकते हैं,
2). Web Series को देखने के एक और फायदा भी हैं अगर आप कोई लैंग्वेज सीखना चाहते हो जैसे कि English, korian, Japanese, Garman, ऐसे और भी लैंग्वेज हैं, आप वेब सीरिस कि मदद से वो भी सिख सकते हो उदाहरण के तोर पर English अगर आप English बोलना सीखना चाहते हो या इम्प्रूब करना चाहते हो तो आप ये भी कर सकते हो आप अपने मन पसंद वेब सीरस को देख सकते हो English dubbing और English Subtitle के साथ आप हर दिन एक-एक कर के एपिसोड को देख कर अपने इंग्लिश को इम्प्रूब कर सकते हैं,
3). आप रोज मरा कि जिंदगी में काम करते करते बोर हो गए हो और आप अपने बचे हुए खाली समय में कुछ नई चीज तिरय करना चाहते हो तो आप वेब सीरिस का सहारा ले सकते हो आप हफ्ते या महीने में आप वेब सीरिस का पूरा एक सिशन देख सकते हैं जो आप का फेवरेट सीरिस हो,
वेब सेरिस और टीवी सीरियल में क्या अंतर हैं?
Web Series और Tv Serial में ये अंतर हैं कि एक टीवी सीरियल सिर्फ टीवी चैनल पर ही प्रसारण होता हैं, और प्रतिदिन निश्चित समय पर ही प्रसारण किया जाता हैं, और एक टीवी सीरियल के कई एपिसोड बनाये जाते हैं और लम्बे समय तक चलता हैं, जब कि वेब सीरिस में ऐसा नहीं होता हैं, वेब सीरिस टीवी पर नहीं प्रसारित होता हैं, इंटरनेट पर ही. वेब सीरिस को प्रसारित किया जाता हैं, और वेब सीरिस को कभी भी देखा जा सकता हैं, एक वेब सीरिस में अलग – अलग sesion बनते हैं और ज्यादा तर वेब सीरिस में 8 से 10 Episode तक होता हैं, और कुछ वेब सीरिस तो इससे भी ज्यादा Episode होता हैं,
Web Series को कैसे देखे?
Web Series को कैसे देखे? दोस्तों जैसे कि टीवी चैनल पर टीवी सीरियल को देखने के लिए set a box कैबल लगाना परता हैं और डीटीएच भुगतान करना परता है। जब कि Web Series को देखने के लिए आपको Netflix, Disney+Hotstar, Amazon prime video का Ott प्लेटफार्म का यूज़ करना परता हैं. इसके लिए आपको इनके Subscription के तोर पर पैसे देने होते हैं, लेकिन जरुरी नहीं हैं, कुछ ऐसे भी प्लेटफार्म हैं जहा पर आप ऑनलाइन वेब सीरिस देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं, जैसे यूट्यूब, गूगल, टेलीग्राम जैसे प्लेटफार्म शामिल हैं,
Web Series कहाँ देखे?
Web Series को कहा से देखे दोस्तों ऑनलाइन वेब सीरिस को देखने के लिए आपको OTT प्लेटफार्म के मदद देख पायेगे उसके लिए आपको monthly Subscription लेना होगा, जो कि 199 रूपये से 599 तक रूपये तक के होता हैं, अगल – अलग Ott प्लेटफार्म पर अगल – अलग Charges होता हैं, निचे में आप देख सकते हैं ये सारे Ott प्लेटफार्म के नाम के list हैं,
1. Netflix |
2. Disney Hotstar |
3. Amazon Prime |
4. ZEE5 |
5. MX Player |
6.YouTube |
7. SonyLIV |
8. ALT BALAJI |
10. Ullu |
11. TVFPlay |
12. Eros Now |
Web series meaning in Hindi FAQ:-
Q1. Web Series क्या होता हैं?
Ans. Web Series क्या Web Series असल में एक प्रकार का Show होता हैं जिसे हम इंटरनेट पर Online Stream करके देखते या Web Series को download करके हम अपने Mobile या Laptop पर देखते हैं, Web Series Episode में बता होता हैं,
Q2. Web Series का मतलब क्या होता हैं?
Ans. Web Series Meaning in Hindi वेब सीरिस एपिसोड के रूप में एक Show होता हैं, जो कि सिर्फ डिजिटल प्लेटफार्म पर ही रिलीज होता हैं और इसे Ott platform पर ही Web Series को देख सकते हैं, जैसे कि Netflix, Disny + hotstar, Amazon prime जैसे OTT प्लेटफार्म शामिल हैं, यहाँ पर आप वेब सीरिस को देख सकते हैं, और download भी कर सकते हैं,
Q3. वेब सेरिस और टीवी सीरियल में क्या अंतर हैं?
Ans. Web Series और Tv Serial में ये अंतर हैं कि एक टीवी सीरियल सिर्फ टीवी चैनल पर ही प्रसारण होता हैं, और प्रतिदिन निश्चित समय पर ही प्रसारण किया जाता हैं, और एक टीवी सीरियल के कई एपिसोड बनाये जाते हैं और लम्बे समय तक चलता हैं, जब कि वेब सीरिस में ऐसा नहीं होता हैं, वेब सीरिस टीवी पर नहीं प्रसारित होता हैं, इंटरनेट पर ही. वेब सीरिस को प्रसारित किया जाता हैं, और वेब सीरिस को कभी भी देखा जा सकता हैं,
Q4.Web Series कहाँ देखे?
Ans. 1. Netflix2. Disney हॉटस्टार
3. Amazon प्राइम
4. ZEE55. MX प्लेयर
6.YouTube7. सोनीलीव
8. ALT बालाजी
9. BIG फ्लिक्स
10. Ullu11. तग्वप्ले
12. Eros Now
Conclusion:-
दोस्तों अब आपको वेब सीरस के बारे में समझ आगया होगा, आज हमने इस आर्टिकल में ये जाना हैं, कि Web Series क्या होता हैं? Web Series Meaning in Hindi ,आशा करता हु, कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा, और दोस्तों कमेंट सेकंशन में आप ये जरूर बताये आप ने कौन – से वेब सीरिस देखा हैं, और उनमे से आपका फेवरेट Web Series कौन – सा हैं, कमेंट करके बताये अब दोस्तों मिलते हैं, एक और नये मजेदार आर्टिकल में, दोस्तों यहाँ तक इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद,
इसे भी पढ़े :-
- Netflix क्या है? | Netflix meaning in hindi
- Coding kya hai?| Coding कैसे सीखे? जानकारी हिंदी में
- Google pay account kaise banaye? | गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाये?
- Oyo Meaning in Hindi | OYO me kya hota hai?
- Chand dharti se kitna dur hai? | Ok Google चाँद धरती से कितना दूर हैं?
- Email id kya hota hai?| ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?
- Top 5 best english learning apps in hindi 2022
- Rich Dad Poor Dad [Hindi PDF] Download | रिच डैड पुअर डैड
इंटरनेट, तकनिकी,विज्ञान, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाने के संबंधित विषयों पर जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram Channel को Jion करें यहाँ पर हम हर दिन नये-नये जानकारी देते है। 👇👇👇
Thanks for your blog, nice to read. Do not stop.