मेटावर्स क्या है और यह कैसे काम करेगा?

0
399

नमस्कार दोस्तो आपको तो पता ही है.  फेसबुक  एक  सोशल मीडिया प्लेटफार्म  है।जो कि पूरी दुनिया के लोगो को एक दूसरे को जोर के रखता है. फेसबुक एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  है,सोशल मीडिया यूज करने वाले सभी लोगो के जीवन पर एक अहम हिस्सा बन चुका है. फेसबुक यूजर्स घर बैठे ही अपने परिवार रिश्तेदार और मित्रों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े हुए हैं।  चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में हो सोशल  मीडिया प्लेटफॉर्म से लोग पैसे भी कमा रहे हैं इससे पता चलता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लेकिन हाल ही में फेसबुक बनाने वाले मार्क जुकार्बग ने कहा है, कि अब फेसबुक का नाम बदलकर Meta रख दिया जाएगा Meta शब्द जोकि  Metaverse से लिया गया आखिर फेसबुक ने अपना नाम क्यों बदला और यह Metaverse क्या है? और यह कैसे काम करता है?

जानेगे  हम इस ब्लॉग में

Metaverse  kya hai? (और यह कैसे काम करेगा?) 

मेटावर्स क्या है? मेटावर्स एक ऐसा टेक्नोलॉजी होने वाला है. जो कि आपको एक वर्चुअल दुनिया में ले जाएगा। वर्चुअल दुनिया का मतलब आप ऐसा समझ सकते हो कि कोई दूसरी दुनिया हैं. एक आभासी  दुनिया हैं. इसके मदद से आप वह सब कर सकते हैं जो आपने कभी कल्पना की हो इस प्लेटफार्म की मदद से 3D मैं एक्सपीरियंस कर पाएंगे आपको असली दुनिया और वर्चुअल दुनिया मैं बहुत ही कम फर्क महसूस होगा।  इसके मदद  से आप अपने मित्रों और परिवार रिश्तेदारों  से आप आमने सामने  मिल पायेगे चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में हो मेटावर्स से बातें करना गेम खेलना और शॉपिंग या कुछ सीखना  इत्यादि शामिल है। मेटावर्स एक ऐसा प्लेटफार्म बनने जा रहा है। मेटावर्स काम कैसे करेगा? (how to work Metaverse? )मार्क जुकरबर्ग का मानना है मेटावर्स एक ऐसा  सॉफ्टवेयर अप्लीकेशन  होने वाला है. जो की हमारे नॉर्मल  सॉफ्टवेयर अप्लीकेशन से  काफी अलग होने वाला है. ऐसा  माना जा रहा है की मेटवर्स वर्चुअल  दुनिया मे हम  अपने अवतार को भी क्रिएट कर पाएगे अवतार मतलब आप अपना रूप जैसा चाहे वैसा ही वर्चुअल दुनिया में दिखा पाएगे जो की एक 3D टेक्नोलॉजी के  रूप मे काम  करेंगा जिसके मदद  से एक दूसरे से वर्चुअली जुड़ पाएगे।

क्या  फेसबुक का नाम बदल गया है?

(Kiya Facebook ka naam badal gaya hai?)

अभी तक तो फेसबुक कंपनी का नाम नहीं बदला गया है. लेकिन  मार्क जुकरबर्ग  ने फेसबुक का एक perant कंपनी मेटा बनाया गया है। जैसे की गूगल  की parent कंपनी alphabet हैं.  मेटा एक फेसबुक की parent कंपनी है. हा अपने सही समझा Facebook,WhatsApp,Instagram इत्यादि शामिल हैं. के नाम पहले की तहरा रहेंगा इनके नाम नहीं बदलेगा। 

मेटावर्स कब तक संभव होगा?

(When will the Metaverse Come Out?)

ये कहना अभी तो संभव नहीं है. की मेटावर्स कब तक अस्तित्व मे आयेगा अभी सिर्फ इसका अनुमान लगाया जा रहा है मार्क जुकार्बग मेटावर्स पर करीब $10 अरब की राशि खर्च करने का पैसा दिया है। मेटवर्स पे करीब 10,000 लोग को हायर किया गया है मेटवर्स को अस्तित्व को आने मे अभी कुछ साल लगेगा। 

मेटावर्स शब्द कहा से लिया गया है?

(Metaverse mining in hindi?)

मेटावर्स शब्द पहली बार स्नो क्रैश” नोवेल मे दर्शाया गया था। जो की लिखा था नील स्टीफनसन ने वे एक साइंस फिक्शन उपन्यासकार हैं स्नो क्रैश मे दिखया  गया था की लोग 3D वर्चुअल दुनिया मे लोग कैसे जी रहे होते है 

मेटावर्स कैसा दिखेगा?

(मेटवर्स मे कैसा मशहूस होगा?)

मेटावर्स कैसा दिखेगा? मेटावर्स एक 3D दुनिया जैसा दिखेगा जिसमे आप अपने अवतार बना सकते हैं. जो की बिलकुल आप के जैसा ही प्रतीत होगा और इस अवतार की मदद से आप दूसरे अवतार से कनेक्ट कर पाएगे

 मेटावर्स एक 3D टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म हैं जो की सोशल मिडिया प्लेटफार्म नहीं बल्कि असली दुनिया जैसा प्रतीत होगा मेटावर्स मे हमें वे  सब महसूस  कर पाएगे जो हम असली दुनिया मे महसूस करते हैं जैसे की गेम खेलना,गुमना,शॉपिंग करना मित्रो के साथ बाते करना इत्यादि शामिल हैं

मेटावर्स आने से जीवन मे किया बदलाव आएगा?

(Changes in Life)

मेटावर्स के आने के बाद हमारे जीवन में काफी बदलाव आएगा। जैसे की हमें रियल दुनिया और वर्चुअल मे हमें एक जैसा परतीत होगा। और रियल दुनिया और वेर्चुअल मे भेद का बदलाव मासूस होगा। और मेटावर्स के आने के बाद रियल दुनिया मे लोग जिस भी चीज़ो  की कल्पना करेंगे वैसा मासूस करने के लिए मेटावर्स का इस्तेमाल लोग कर सकते हैं. जैसे की कई  पर घूमना शॉपिंग करना दोस्तों से मिलना मीटिंगस करना इत्यादि शामिल हैं। 

मेटावर्स के फायदा /विशेषताएं (Metaverse Features / Benefit)

  • मेटावर्स के आने के बाद आप लोगो से वर्चुअली जुड़ पाएगे।
  • मेटावर्स के इस्तेमाल से दूर बैठे लोगो से वर्चुअली मिल पाएगे उहने छु भी पाएगे।
  • मेटावर्स की मदद से लोग घर बैठे ही शॉपिंग करना,मीटिंगस, बिजनेस भी कर सकते हैं। 
  • मेटावर्स से लोग अपना अवतार भी बना पाएगे जो की एक 3D टेक्नोलॉजी की तहरा  काम करेंगा
  • मेटावर्स से लोग घर बैठे गेम खलेन,गुहमना,चीजे सीखना इत्यादि शामिल हैं।

मेटावर्स के नुकसान क्या -क्या हैं?

(Metaverse side effect ?)

मेटावर्स के नुकसान क्या हैं? मेटावर्स के आने से लोग एक ऐसी वर्चुअली दुनिया के अनुभव कर पाएगे जो की असली दुनिया जैसा दिखेगा और इसपर ज्यादा से ज्यादा लोग समय वेतित कर सकते हैं। जिसे कि लोग शरीरक रूप से परेशानी भी हो सकता हैं दोस्तों आज के समय ऑनलाइन काम बड़ गया हैं। मेटावर्स के आने के बात ऑनलाइन काम एक next level  पर पहुंच जायेगा जिसे हम लोग ज्यादा तर काम घर से ही करेंगे लोग शारीरिक रूप से कम से कम काम करेंगे मासिक  रूप से ज्यादा करेंगे मेटावर्स के ये सब नुकसान भविष्य में हो सकते  हैं।

आज आप ने किया सीखा?

मुझे आशा हैं की मेने इस ब्लॉग में आपको जो जानकारी दी हैं फेसबुक के नाम क्या बदल गया हैं? जरूर से आपको पसंद आया होगा मेने अपने तरफ से पूरी कोशिश की हैं की Metaverse kiya hai | Metaverse kaam kaise karta hai से जुड़ी जानकारी आपको सरल शब्दो में explain करने की कोशिश की हैं ताकि इस विषय में जानकारी पाने के लिए आपको दूसरे website पर जाने कि जरुरत ना परे

मेरी आप सब पाठको से गुजारिस हैं कि आप सब इस ब्लॉग कि जानकारी को आप दूसरे लोगो से share kare ताकि हमारे बीच लोग जागरूक हो सके। धन्यवाद इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए।

FAQ

Q. क्या फेसबुक का नाम बदला जा चूका हैं?

ans. हां।

Q.क्या मेटावर्स के आने के बाद हम बिजनेस से जुड़े काम कर पाएंगे?

Ans. हां।

Q. क्या मेटावर्स 3D टेक्नोलॉजी की तरह काम करेगा?

Ans. हां।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here