Meesho kya हैं?, Meesho app se paise kaise कमाए?, Meesho app ke faiyde, Meesho app se kitna paisa kamaye ja sakte hai, Meesho app se paise kaise kamaye (2024) me, Meesho App सुरक्षित हैं?,Meesho app को डाउनलोड कैसे करें?,Meesho App के फायदे क्या हैं?
हेलो दोस्तों आपका स्वागत हैं hindipioneer में आज में आपको बताऊगा कि मीशो अप्प से पैसे कैसे कामये 2024 में आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाना एक ट्रेंड बन चूका हैं लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं अप्प्स के मदद से दोस्तों आज में आपको इन्ही में से एक ऐसे अप्प के बारे में बताऊगा जिसे आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकेगे बिना कोई इन्वेस्टमेंट के तो दोस्तों आपका समय वेस्ट किये बिना शुरू करते हैं Meesho app se paise kaise kamaye? जानते हैं.
इसे पहले आपको ये जाना होगा कि Meesho app kya hai? Meesho app se paise kaise kamaye जा सकता हैं आप मीशो अप्प से पैसे कमा सकेगे.
Meesho app क्या हैं?
मीशो अप्प भारत का एक Reselling अप्प हैं जिसमे छोटी छोटी कम्पनिया इस अप्प कि मदद से अपना pordus को बेचता हैं इस प्लेटफार्म से ये बिलकुल Amazon, Flipkart के जैसा हैं. इसमें आप ऑनलाइन pordus को खरीद कर घर मगवा सकते हैं. ये काफी अच्छा हैं. मीशो अप्प से ऑनलाइन प्रोडक्शन को खरीदने के साथ साथ आप इसे पैसे भी कमा सकते हैं बिना इन्वेस्टमेंट के इसमें आपको ऑनलाइन प्रोडक्शन को बेचना पड़ेगा जिसे आपको इसके लिए पैसा मिलेगा
Meesho App कहा का हैं और किसने बनाया हैं और कब?
Meesho App भारत में बनाया गया था और इसके मालिक हैं Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal हैं. जो कि IIT-Delhi के alumni हैं. वहीँ इसकी स्थापना सन 2015 में हुआ था मीशो एक E-commerce Platform हैं.
Meesho app को डाउनलोड कैसे करें?
मीशो अप्प को डाउनलोड करने के लिए आपको play store पर search करना होगा Meesho App सर्च करने पर आपको सबसे ऊपर में दिख जायेगा उस पर क्लिक करके इनस्टॉल कर ले.
Meesho App par Account Kaise banaye?
दोस्तों अगर आपको मीशो अप्प से पैसे कमा हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले मीशो अप्प पर अपना अकाउंट बनाना होगा मीशो अप्प पर अकाउंट बनाना बिलकुल सिंपल हैं आपको हम स्टेप बाई स्टेप बतायेगे
Step 1: मीशो अप्प पर अकाउंट बनाने के लिए हैं सबसे पहले मीशो अप्प को डाउनलोड करना हैं.
Step 2: Meesho App को Open करके अपना Gender select करे.
Step 3: उसके बाद अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें sing up करना हैं singup करने के लिए अपना मोबाइल नम्बर डालना हैं वेरीफाई करना हैं.
Meesho App सुरक्षित हैं?
मीशो अप्प बिल्कुल सुरक्षित हैं मीशो अप्प एक Bengaluru-based social commerce platform हैं resellers और emerging brands की सहयता करता है आप यहाँ पर safly बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. और इस ऑनलाइन स्टोर में सामान काफी हद तक सस्ता सामान उपलब्ध कराया जाता हैं. आप मीशु अप्प पर अपना बिज़नेस सुरक्षित रूप से शुरू कर सकते हैं.
Meesho App का प्रोडक्ट्स का क्वालिटी कैसा होता है।
अगर आप मीशो अप्प पर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके मन में एक सवाल आएगा कि मैशु अप्प कि प्रोडक्ट्स कि क्वालिटी कैसा होगा मीशो पर प्रोडक्ट्स कि क्वालिटी काफी अच्छा होता हैं चिंता करने कि बात नहीं हैं. दोसो अब में आपको बताता हु Meesho apps se paise kaise kamaye?
Meesho App से पैसे कैसे कमाए?
Meesho App se paise kaise kmaye? तो चलिए बताते हैं दोस्तो मीशो अप्प से पैसे कमाने के लिए मीशो अप्प के प्रोडक्ट को बेचना होगा मेरा मतलब ये हैं कि आपको मीशो पर दिया प्रोडक्ट को अलग -अलग सोशल मिडिया पर शेयर करके बिकवाना होगा अगर आपके सोशल मिडिया पर ज्यादा friends follower हैं तो आप मीशो का प्रोडक्ट को अधिक लोगो तक शेयर कर पाएगे ज्यादा लोगो तक पंहुचा पाएगे और ज्यादा पैसे कमा पायेगे जैसे कि 50 हजार या इससे भी अधिक कमा सकते हैं.प्रोडक्ट के डिलीवरी और रिटर्न खुद मीशो देखता हैं मीशो पर समान के लिंक सामान के फोटो को अपने दोस्तों रिश्तेदारों अपने परिवार को Facebook, WhatsApp, Instagram इन प्लेटफार्म पर शेयर करें बेचना होगा आपको परेशान होने कि बात नहीं हैं मीशो अप्प से हजारों लोग सामान खरीदते हैं आप से सामान क्यों नहीं ख़रीदे जायेगे.
1. select product
सबसे पहले आपको प्रोडक्ट को सेलक्ट करना होगा जो सामान आप बेचना चाहते हैं जो सामान अभी काफी ज्यादा बिग्क रहा होगा उस समान को सेलेक्ट करें या फिर आप एक ही प्रकार के सामान को बेचना चाहते हैं तो केटेगरी पर सलेक्ट करें.
2. promot product सामान को कैसे बेचे?
आप ने प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर लिया हैं अब आपको प्रोडक्ट को प्रोमोट करना होगा ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सके तभी आप प्रोडक्ट को बेच कर पैसे कमा पाएगे प्रोडक्ट को प्रोमोट कैसे करें इसके लिए आपको सोशल मिडिया का इतस्तेमाल करना होगा जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp, tweter आदि प्लेटफार्म का इस्तेमाल करें आप मीशो के प्रोडक्ट को बेच सकेगे.
Meesho Referral Program क्या है?
Meesho Referral program kya hai meesho referral program ये हैं कि जब आप अपने मीशो referral Link सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे तो जो कोई इस लिंक से मीशो अप्प डाउनलोड करने पर उस लिंक से खरीददारी करेंगे तो आप को कमीशन मिलेगा जिसे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकेगे.
Meesho App पर ऑडर कैसे करें?
कस्टमर को कोई प्रोडक्ट पसंद आने पर आपको ऑडर प्लेस करना होता हैं ऑडर प्लेस कैसे करते हैं में आपको स्टेप बाई स्टेप बतायेगे.
step: 1 आपको सबसे पहले मीशो अप्प को ओपन करें
Step: 2 उसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को बेचना हैं उस प्रोडक्ट पर क्लिक करे अब आप को add to cart के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
step: 3 अब आप को size slect करे और Quantity सेलेक्ट
करे और continue पर क्लिक करें
step: 4 इसके बाद आपको कुछ डिटेल और Pricing दिखेगा उसको भी continue करें.
step: 5 अब आपको Delivery Adress का फॉर्म फील करना होगा अब आपको Save Adress And Continue पर क्लिक करना हैं
step: 6 इसके बाद आपको Payment Method चुना होगा Payment Method चुने के बाद continue पर क्लिक करे
step: 7 last step में आपको ऑडर कि summary चेक करे और ऑडर प्लेस पर क्लिक करना हैं.
नये customer कैसे ढूंढे
अब आपको ये पता हैं कि कोई customer सामान खरीदना हैं तो उसे कैसे बेचना हैं इसके बाद आपको नये कस्टमर खोजना पड़ेगा नये कस्टमर कैसे खोज सकते हैं ये बताते हैं आपको इन प्लेटफार्म का यूज़ करना होगा इसे आप हर दिन नये कस्टमर ढूंढ पायेगे.
Facebook : यहाँ पर आप प्रोडक्ट के फोटोज को शेयर करें यहाँ पर आप बहुत सारे नये कस्टमर ढूंढ सकते हैं
Facebook Marketplace : इस पर आप अपना फेसबुक पेज बना कर प्रोडक्ट को list कर सकते हैं.
WhatsApp : WhatsApp group पर सामान को WhatsApp group शेयर करें जिसे प्रोडक्ट बिक सके.
Whatsapp Business : इस प्लेटफार्म पर आप अपना business प्रोफाइल बना कर Whatsapp Business पर सभी प्रोडक्ट को list कर सकते हैं.
Instagram : यहाँ पर भी आप समान के फोटोज को शेयर करें नये कस्टमर ढूंढ सकते हैं।
Meesho App के फायदे क्या हैं?
- Meesh App आपको हॉलसेल रेट पर समान उपलब्ध कराया जाता हैं. जो ये अच्छी बात हैं.
2. यहाँ पर आपको Cash on Delivery भी मिल जाता हैं.
3. Free Return Policy इसमें आपको सामान पसंद ना आने पर सामान को वापस भी कर सकते हैं बिना पैसा दिए.
4. Meesho पर प्रोडक्ट कि Quantity अच्छी खासा होता हैं.
5. Meesho App पर आप अपना बिज़नेस भी कर सकते हैं बिना कोई पैसा इन्वेस्ट किये.
6. Meesho Credits से आप प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो इसे प्रोडक्ट के pric कम कर सकते हैं.
7. Business Logo के सहायता से आप अपना बिज़नेस brand बना सकते हैं.
Conclusion
मुझे आसा हैं कि आपको ये Meesho apps se paise kaise kamaye? और Meesho app क्या हैं? इसे जुड़े सवाल के जवाब इस आर्टिकल में मिल गया होगा और आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो comment सेकंशन बातये।
- इसे भी पढ़े:-
- Facebook ka Password kaise change kare?
- Free Me IPL Match Dekhne Wale Apps?|आईपीएल मैच कैसे देखे फ्री में?2022
- Meesho apps se paise kaise kamaye? (2022) | मीशो अप्प से पैसे कैसे कामये पूरी जानकारी हिंदी में
- Best job search apps 2022 in Hindi | घर बैठे जॉब ढूंढ़ने के लिए अप्प्स
FAQ
Q. Meesho App क्या हैं?
Ans. मीशो अप्प भारत का एक Reselling अप्प हैं जिसमे छोटी छोटी कम्पनिया इस अप्प कि मदद से अपना pordus को बेचता हैं।
Q. Meesho App कहा का हैं और किसने बनाया हैं
Ans. Meesho App भारत में बनाया गया था और इसके मालिक हैं Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal हैं।
Q. Meesho App सुरक्षित हैं?
Ans. मीशो अप्प बिल्कुल सुरक्षित हैं।
Q. Meesho App से ज़्यादा पैसे कैसे कमाए?
Ans. Meesho App से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करना होगा आपको कस्टमर को बढ़ाना होगा। तभी आप ज्यादा पैसे कमा पाएगे।
Q. क्या Meesho App हिन्दी भाषा में उपलब्ध हैं?
Ans. जी हाँ Meesho App hindi भाषा में उपलब्ध हैं इसमें आपको भारत में बोली जाने वाली और भी भाषा मिल जायेगा।