Coding kya hai?| Coding कैसे सीखे? जानकारी हिंदी में

0
469

Coding kya hai और Coding कैसे सीखे पूरी जानकारी हिंदी में. टेक्नोलॉजी हमारे आज के जीवन में और भी बड़ी भूमिका निभा रहा है. और यह तकनीकी बदलाव दुनिया भर में शिक्षा प्रणाली में स्थानांतरित हो गया है। कोडिंग के बारे में सीखने के लिए और अधिक छात्रों की जरुरत हो गया है, जो इस डिजिटल युग में आवश्कता है।

Coding kya hai?

कोडिंग एक प्रोग्राम बनाने के लिए प्रोग्रामिंग भाषाओं का उपयोग करने की प्रक्रिया है जिसका उपयोग कंप्यूटर द्वारा किया जा सकता है। एक प्रोग्रामर अलग -अलग कामों को स्वचालित और नियंत्रित करने के लिए कंप्यूटर के लिए कोडित निर्देश लिखता है।

कई प्रकार की कोडिंग भाषाएँ हैं जैसे कि जावास्क्रिप्ट, पायथन, JSON, HTML5 और CSS3। ये भाषाएं प्रोग्रामर्स को सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन लिखने, परीक्षण करने और विकसित करने में मदद करती हैं।

यह प्रोग्रामर्स को एल्गोरिदम और प्रोग्राम कैसे काम करता है, इसके बारे में जानने में भी मदद करता है। विशिष्ट दिशानिर्देशों की कोई आवश्यकता नहीं है जिन्हें कोडिंग करते समय पालन करने की आवश्यकता होती है, लेकिन अलग – अलग प्रकार के कोड लिखते समय एक सामान्य वाक्यविन्यास का उपयोग करना जरुरी है जैसे हम गद्य लिखते समय व्याकरण के नियमों का पालन करता हैं.

Coding sikhna kyu jaruri hai?

Coding सीखना आज के समय में काफी पॉपीलर हो गया हैं coding सीखना future के लिए काफी अच्छा carirar हैं आप तो देख ही रहे हैं दुनिया में काफी तेज़ी से Computer, Software और Mobile Apps का use दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं आप इससे ये अनुमान लगा सकते हैं.

कि आने वाले समय में coding का कितना बड़ा scope हैं.और coding सिखने के साथ बच्चों का communication skills development होता हैं. Coding सिखने से technology में अच्छा खासा नॉलेज डेवलपमेंट होता हैं.

Coding में scope तो हैं और साथ ही में एक अच्छी सैलरी भी मिलता हैं.

Coding sikhne ke faida kya kya hai?

दोस्तों जब से स्कूल एजुकेशन कि new एजुकेशन पोलिसी निकला हैं इसमें बताया गया हैं कि 6 साल से बच्चों को कॉडिंग सिख्या जाएगा उसके बाद कईसारे detach company जैसे vedhantu, Whitehat Jr, कंपनी शामिल हैं.

social media और tv पर advertisement देखने को मिल रहा हैं और कॉडिंग सीखना काफी पॉपीलर होता जा रहा है. और coding शिखना काफी सारे फायदे भी हैं.

दोस्तों (coding) सिखने के कई सारे फायदे हैं आपको हम कुछ उदहारण बताते हैं:-

1. Coding सिखने से हमारी creativity बढ़ता हैं.

2. Communication skills इम्प्रूव होता हैं.

3. Problem solving mental ability बढ़ता हैं.

4. Coding aur programming करियर में अच्छे खासे पैसे कमा सकते होअन्य करियर के मुकाबले इसमें ज्यादा पैसे कमाने कि संभावना हैं.

5. Coding कि साहयता से आप आज के मॉर्डन समय में प्रॉब्लम का सलूशन निकल सकते हैं.

6. Coding कि सहेयता से आप App बना सकते हैं.

7. Coding कि सहेयता से आप कंप्यूटर गेम बना सकते हैं.

8. Coding यानि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से आप अपना वेबसाइट भी बना सकते हैं.

9. Coding कि सहेयता से आप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बना सकते हो.

10. Coding सिखने से आपका एक अच्छा करियर बनेगा. जिसे आपका एक अच्छा सैलरी वाली नौकरी मिलेगा.

Programing languages कितने प्रकार के होते हैं?

Coding kya hai?
Coding कैसे सीखे?

Programing languages कितने प्रकार के होते हैं?

बेसिकली programing languages को दो भागो में बता गया हैं इंसानों के समझने के मुताविक

1. Low level programing languages

2. High level programming languages

Low level programing language in Hindi

लौ लेवल लैंग्वेज वो लैंग्वेज होता हैं. जो कंप्यूटर मशीन के काफी करीब होता हैं. यानि ये लैंग्वेज कंप्यूटर का निचला स्तर हैं भाषा का लौ लेवल लैंग्वेज कॉलेज कंप्यूटर के आसानी से समझ आने वाली भाषा हैं. इस प्रकार के programing languages को दो भागो में बता गया हैं.

1. Machine Language

2. Assembly Language

Machine Language:- in Hindi

अब जानते हैं कि . Machine Language क्या होता हैं. हम आपको बताते है. कंप्यूटर को आसानी से समझ आता हैं. low level मशीनी यानि कंप्यूटर को जल्दी समझ आने वाली भाषा हैं. इसमें लिखें गए प्रोग्राम कंप्यूटर डायरेक्ट समझ सकता हैं.

ये इंसानों कि कम समझने आने वाली और कंप्यूटर को जल्दी समझ आने वाली भाषा हैं. इसलिए इसे low level programing languages कहते हैं.और इसे machine language भी कहते हैं. और binary language भी कह सकते हैं.

एक इंसान दूसरे इंसान से अपने विचार को प्रकट करने या बात करने के लिए भाषा का उपयुग करता हैं. ठीक वैसे कंप्यूटर का भी एक भाषा हैं.जिसे हम programming language कहते हैं और लौ लैंग्वेज कंप्यूटर का निचला स्तर का भाषा language (0 और 1). हैं.

लौ लेवल लैंग्वेज के संकेत को मशीनी लैंग्वेज में ट्रांसलेट करने के जरुरत नहीं होता हैं. इसका मतलब ये हैं कि ये लैंग्वेज पहले से ही मशीनी लैंग्वेज में लिखा होता हैं. इसमें लिखें हुए प्रोग्राम पहले से मशीनी लैंग्वेज में होता हैं.इस लैंग्वेज में प्रोग्राम लिखने के लिए कप्यूटर का आंतरिक संरचना का ज्ञान होना जरुरी हैं.

अब जानते हैं Assembly language क्या होता हैं.

Assembly language:- in Hindi

असेंबली लैंग्वेज एक मध्ये स्तर हैं. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का असेंबली लैंग्वेज में दिए जाने वाले निर्देश (0 और 1) के वजाये अंग्रेजी के शब्दो में निर्देश दिए जाते हैं for example:- SUB, ADD, NOV इत्यादि इसे आप mnemonic code भी कह सकते हैं.

इस लैंग्वेज को समझना आसान होता हैं वह जाये. और ये लैंग्वेज बाइनरी कोड भी समझ सकता हैं. अर्थात इसलिए असेंबली लैंग्वेज में लिखें गए प्रोग्राम मशीनी लैंग्वेज में ट्रांसलेट करने कि जरुरत होता हैं. वो translator जो कि असेंबली लैंग्वेज को मशीनी लैंग्वेज में ट्रांसलेट करता हैं. इसे

असेंबलर(Assembler) कहते हैं।

Coding kya hai?
Coding कैसे सीखे?

High-level language:- In Hindi

आइए अब जानते हैं High-level language के बारेHigh-level language को. समझना आसान होता हैं इसलिए लैंग्वेज में कोड लिखने के लिए अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल किया जाता हैं. और High-level language के लिए एक ट्रांसलेटर कि जरुरत परती हैं जिसे कि प्रोग्रामर High-level language के कोड को मशीनी लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर सके.

आइए अब जानते हैं High-level language के बारेHigh-level language को. समझना आसान होता हैं इसलिए लैंग्वेज में कोड लिखने के लिए अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल किया जाता हैं. और High-level language के लिए एक ट्रांसलेटर कि जरुरत परती हैं जिसे कि प्रोग्रामर High-level language के कोड को मशीनी लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर सके.

High-level language:- के कुछ उदहारण

1. Jawa

2. Python

3. PHP

4. C#

Konsa programing language kiss technology ke liye kaam aata hai?

Coding सिखने से पहले आपको ये पता होना चाहिए कौन – कौन से लैंग्वेज आखिर किस काम आता हैं.

आइये अब ये जानते हैं कि किस प्रोग्रामीन लैंग्वेज से क्या क्या काम होता हैं.

Programming languages:- Namework
JAVA SE, PYTHON, C++,
VISUAL BASIC .NET,DELPHI

Desktop
Assembly, c, c++Embedded Systems
JAVA EE, PHP, ASP.NET, DEJANGO Web Development
JAVA, C#, Swift, Kotlin
HTML, JAVASCRIPT, CSS, JQUERY ,Web Designing

Coding kaise sikhne se pehle jaruri bate?

सबसे पहले आपको ये जाना हैं कि आखिर आपको coding क्यों सीखना हैं.

फिर उसके बाद आपको ये डिसइड करना हैं कि आपको किस टेक्नोलॉजी पर काम करना हैं और उसके लिए कौन – सा लैंग्वेज सीखना हैं.

अब आप ने ये चुन लिया हैं कि आप coding क्यों सीखना चाहते हैं और कोनसा लैंग्वेज सीखना हैं इसके बाद आपको उस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का बेसिक लैंग्वेज सिखने से शुरुआत करें.

Coding सिखाने वाले किताबें?
Best programing language books for beginners

Programming language booksProgramming languages name list
C programming language in hindilearn C language
C++ programming language in hindi learn C++ language
The Python book Hindilearn Python language
PHP IN Hindilearn PHP
Online coding kaise sikhe?

Coding सिखने के लिए बेस्ट वेबसाइट कौन – सा हैं?

Coding kaise sikhe, अब इसके बारे में जानते हैं आप चाहें तो वेबसाइट से भी coding सिख सकते हैं ऐसी बहुत सारे वेबसाइट हैं जहा पर coding सिखाया जाता हैं. वो भी आसान तरीके से तो अब जानते हैं कि ऐसी कोनसी वेबसाइट से जहा पर आप coding सिख सकते हैं.

1. w3schools.com
2. Tutorialspoint.com
3. FreeCodeCamp.org
4. TutorialsPoint.co
5. sololearn.com
6. Learnvern.com

youtube se coding sikhe?

दोस्तों यूट्यूब भी एक अच्छा माधियम एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सिखने के लिए यहाँ पर आपको कई सारे चैनल मिल जायेगा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाने वाले फ्री में. अगर आपको टेक्स पढ़ने कि वाजहे आपको वीडियो से जल्दी समझ आता हैं तो आप यूट्यूब से सिख सकते वीडियो के द्वारा. यूट्यूब पर अनगिनत चैनल मिल जायेगा coding सिखाने वाले लेकिन हम आपको कुछ चैनल के नाम बताते हैं. जिसे कि आपको ढूंढ़ने में दिक्कत ना हो.

Coding सिखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल
1 CodeWithHarry
2. MySirG.com
3. Learnvern
4. Apna college
5. Geeky shows

Udmey course to learn programming languages

दोस्तों udmey बहुत पॉपीलर वेबसाइट हैं. यहाँ पर आप बहुत कुछ सिख सकते हैं. programming languages Photoshop, video editing, business, गिटार. सीखना इतियादी शामिल हैं इस प्लेटफार्म पर आपको बेस्ट तरीके से सिखाया जाएगा इस वेबसाइट पर आप काफी सारे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिख सकते हो साथ ही आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा लेकिन दोस्तों यहाँ पर सारे courses paid हैं. यहाँ पर आपको सिखने के लिए पैसे देने होगे यहाँ पर सारे course English में हैं. Udmey एक अच्छा प्लेटफार्म हैं coding सिखने के लिए हैं.

FAQ

Q. Coding free me kaise sikhe?

Ans. Coding फ्री में सिखने के लिए कई सारे वेबसाइट हैं जैसे कि कोडएवेंजर्स,कोडस्कूल,कोडकेडमी

Q. Coding kya hai?

Ans.कोडिंग एक प्रोग्राम बनाने के लिए प्रोग्रामिंग भाषाओं का उपयोग करने की प्रक्रिया है जिसका उपयोग कंप्यूटर द्वारा किया जा सकता है। एक प्रोग्रामर अलग -अलग कामों को स्वचालित और नियंत्रित करने के लिए कंप्यूटर के लिए कोडित निर्देश लिखता है।

Q. Programing languages कितने प्रकार के होते हैं?

Ans. बेसिकली programing languages को दो भागो में बता गया हैं इंसानों के समझने के मुताविक.
1. लौ लेवल प्रोग्रामिंग
लैंग्वेजस.
2. हाई लेवल प्रोग्रामिंग.

Q. Coding sikhne ke faida kya hai?

Ans. 1. Coding सिखने से हमारी creativity बढ़ता हैं.
2. Communication skills इम्प्रूव होता हैं.
3. Problem solving mental ability बढ़ता हैं.
4. Coding aur programming करियर में अच्छे खासे पैसे कमा सकते होअन्य करियर के मुकाबले इसमें ज्यादा पैसे कमाने कि संभावना हैं.
5. Coding कि साहयता से आप आज के मॉर्डन समय में प्रॉब्लम का सलूशन निकल सकते हैं.
6.Coding सिखने से आपका एक अच्छा करियर बनेगा. जिसे आपका एक अच्छा सैलरी वाली नौकरी मिलेगा.

Conclusion

मुझे आसा हैं कि आपको ये लेख पसंद आया होगा इसमें मेने आपको बताया Coding kya hai, Coding kaise sikhe और Programing languages कितने प्रकार के होते हैं? Coding sikhne ke faida kya kya hai? इस विषय में जानकारी देने कि पूरी कोशिश किया हैं अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हैं तो कमेंट सेक्शन में बताये. इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आप सब को धन्यवाद..🙏

इसे भी पढ़े:-

Telegram channel se paise kaise kamaye? 2022

Telegram channel par subscribers kaise badhaye? 2022

Meesho apps se paise kaise kamaye? (2022) | मीशो अप्प से पैसे कैसे कामये पूरी जानकारी हिंदी में

मेटावर्स क्या है और यह कैसे काम करेगा?

Top 5 best english learning apps in hindi 2022

Free Me IPL Match Dekhne Wale Apps?|आईपीएल मैच कैसे देखे फ्री में?2022

Facebook ka Password kaise change kare?

Rich Dad Poor Dad [Hindi PDF] Download | रिच डैड पुअर डैड पीडीऍफ़

JOIN Our Telegram Channel

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here